अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी सेनेगल से गिरफ्तार, पूछताछ के लिए लाया जा सकता है भारत: रिपोर्ट

0

भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर सेनेगल में मौजूद अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को गिरफ्तार किए जाने की ख़बर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफ्रीकी देश सेनेगल में रह रहें रवि पुजारी को भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर गिरफ्तार किया गया है। उस पर भारतीय एजेंसियां लगातार नजर रखे हुई थीं, अब उसे पूछताछ के लिए भारत लाया जा सकता है।

गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि रवि पुजारी पर काफी समय से एजेंसियां नजर रखे हुई थीं। सेनेगल से पहले रवि पुजारी की लोकेशन बुर्किना फासो में मिली थी। तभी से एजेसियां उसके पीछे पड़ी हुई थीं। बता दें कि रवि पुजारी पर हत्या और फिरौती मांगने जैसे कई संगीन आरोप हैं।

बता दें कि बीते साल जून में गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें फोन कॉल और मैसेज के जरिए धमकाया जा रहा है और धमकाने वाला खुद को रवि पुजारी बता रहा है।

रवि पुजारी की गिरफ्तारी एक ओर जहां मोदी सरकार की बड़ी सफलता मानी जा रही है तो बॉलीवुड के लिए ये किसी राहत से कम नहीं है। रवि पुजारी के निशाने पर बॉलीवुड स्‍टार की कई बड़ी हस्तियां भी रही हैं। रवि पुजारी बॉलीवुड के दबंग से लेकर बादशाह तक को धमकी दे चुका है।

रवि पुजारी के गुर्गों ने 2014 में फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और फराह खान को भी मारने की साजिश रची थी। मुंबई पुलिस ने उसके गुर्गों को गिरफ्तार करने के बाद यह राज खोला था। यही नहीं, पुजारी के गुर्गों ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के दफ्तर की भी रेकी की थी।

Previous articleबेरोजगारी के आंकड़े लीक होने से हुई किरकिरी तो सरकार के बचाव में उतरा नीति आयोग, राहुल गांधी ने बताया ‘राष्ट्रीय आपदा’
Next articleInterim Budget 2019 Live: Piyush Goyal present Modi government’s last budget