बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च के मौके पर पहुंचीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रेखा का ये वीडियो बार-बार देखा जा रहा है और लोग भी इसपर जमकर मजे ले रहें है। इस वीडियो में रेखा अमिताभ बच्चन की तस्वीर देखकर कुछ इस तरह का रिएक्शन देती हैं कि सब हैरान रह जाते हैं।
गौरतलब है कि डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड की अधिकतर दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं। इसी बीच, रेखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे फैन्स बार-बार देख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वहां मौजूद फोटोग्राफर उनसे पोज देने के लिए कह रहे हैं, रेखा भी बहुत ही कूल अंदाज में डब्बू और उनके बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाती हैं।
फोटोग्राफर रेखा से अकेले पोज देने के लिए कहते हैं और रेखा पोज देने से पहले पीछे मुड़कर देती हैं तो वहां अमिताभ बच्चन की फोटो नजर आती है उसके बाद रेखा जो रिएक्शन देकर वहां से जाती है उसे देख वहां मौजूद सभी हंसने लगते हैं। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मौके पर रेखा काफी खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।
देखिए वीडियो