अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने इस अश्वेत खिलाड़ी पर की नस्लभेदी टिप्पणी, ट्रोल होने के बाद मांगी माफी

0

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने नाइजीरिया के फुटबॉलर एलेक्जेंडर इवोबी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने को लेकर माफी मांगी है। इस मामले में सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई थी। ईशा गुप्ता की इस ट‍िप्पणी के सामने आने के बाद सोशल मीड‍िया पर हंगामा हो गया और एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया था। ट्रोल होने के बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी है।

फोटो: ईशा के इंस्टाग्राम अकाउंट से

ईशा ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर व्हाट्सएप चैट का एक स्नैपशॉट साझा किया था जिसके बाद से उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही थी। इस चैट में एलेक्जेंडर इवोबी की उनके प्रदर्शन को लेकर आलोचना की गई थी। चैट में ईशा के मित्रों ने इवोबी को ‘गोरिल्ला’ बताया और कहा कि उनके लिए क्रमिक विकास (इवोलूशन) रुक गया है।

इस पर ईशा जवाब देते हुए लिखती हैं, “हाहा…मुझे नहीं पता कि उन्हें मैदान से बाहर क्यों नहीं रखा गया।” इसके बाद कई प्रशंसकों ने ईशा की ‘गैरजानकारी’ के लिए आलोचना की जिसका शिकार होने का वह खुद भी दावा कर चुकी हैं। इस चैट में एलेक्जेंडर इवोबी की उनके प्रदर्शन को लेकर आलोचना की गई थी।

इसके बाद ईशा ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा, “दोस्तों मुझे खेद है कि आपको लगा कि यह नस्लभेदी टिप्पणी है। एक खेल प्रेमी के रूप में मैंने यह गलत किया। मुझे माफ करें दोस्तों। इस मूर्खता को माफ कर दें।” ईशा ने कहा कि उन्हें यह महसूस नहीं हुआ था कि यह बातचीत नस्लभेदी प्रतीत हो सकती है। बता दें ईशा गुप्ता सोशल मीड‍िया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से ईशा कई बार चर्चा में आ चुकी हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईशा गुप्ता, हार्दिक पांड्या के साथ डेट कर चुकी हैं। हाल ही में जब पांड्या ने टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं के बारे में विवादित बयान दिया, तो ईशा उनसे दूरी बनाती नजर आईं। ईशा से जब पांड्या के इस बयान के बारे में सवाल किया गया तो, उन्होंने पूछा, किसने कहा कि वो मेरा अच्छा दोस्त है। मुझे इस बारे में नहीं पता। ईशा गुप्ता ने यह भी कहा कि सबसे पहली बात ये है कि महिला और पुरुष की बराबरी नहीं हो सकती है। महिलाएं हर मामले में पुरुषों से ज्यादा सम्मान की हकदार हैं।

Previous articleArsenal brand ambassador Esha Gupta apologises after racist ‘gorilla’ comments for club’s black player
Next articleअयोध्या मामले में अब मोदी सरकार भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कहा- 67 एकड़ जमीन मूल मालिकों को लौटाई जाए