भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सोशल मीडिया सेना ने कांग्रेस पर हमला करने के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत की हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का एक दृश्य सोशल मीडिया पर शेयर किया। हालांकि, यह वीडियो शेयर करने के बाद बीजेपी खुद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई। ट्रोल होने के बाद बीजेपी को यह अभियान छोड़ना पड़ा।
पार्टी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर #DeshDrohiScindia नाम से एक नया हैशटैग शुरु किया। जिसमें दिखाया गया है कि ब्रिटिश राज के खिलाफ 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सिंधिया शासकों ने महारानी लक्ष्मीबाई को धोखा दिया था। सिंधियाओं के खिलाफ उनके मामले का समर्थन करने के लिए बीजेपी की सोशल मीडिया टीम ने ‘मणिकर्णिका’ के एक क्लिप का उपयोग किया, जहां कंगना सिंधिया को राज्य का शासक छोड़ने का आदेश देते हुए दिख रहीं है, जब उन्हें पता चलता है कि वह कथित तौर पर अंग्रेजों के साथ मिले हुए हैं।
वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कांग्रेस सांसद और सिंधिया के एक नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग कर लिखा, “मणिकर्णिका का दृश्य अवश्य देखें। @JM_Scindia, Rajvansh #DeshdrohiScindia का असली चेहरा उजागर करता है।”
https://twitter.com/TajinderBagga/status/1089835896696799232?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1089835896696799232&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fentertainment%2Fbjp-left-red-faced-after-social-media-armys-use-of-manikarnika-clip-to-launch-deshdrohiscindia-campaign-backfires%2F229528%2F
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और उनके द्वारा दिया गया हैशटैग हजारों ट्वीट्स के साथ राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया। हालांकि, बग्गा और उनके समर्थकों को इस ट्वीट के लिए शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। पत्रकारों और सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें याद दिलाया कि सिंधिया परिवार के प्रसिद्ध सदस्य बीजेपी में भी थे।
कुछ लोगों ने याद दिलाया कि ग्वालियर की राजमाता के रूप में जानी जाने वाली विजया राजे सिंधिया बीजेपी की संस्थापक सदस्यों में से एक थीं और उनकी बेटी वसुंधरा राजे सिंधिया बीजेपी से राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं। सिंधिया परिवार के एक अन्य सदस्य यशोधरा राजे सिंधिया हैं, जो मध्य प्रदेश में बीजेपी के विधायक हैं।
देखिए, यूजर्स ने कैसे लिए मजे
And the ScIndia family was rejected in Rajasthan & accepted in Madhya Pradesh. Thank you! #DeshDrohiScindia ???????? pic.twitter.com/DosaCMdtb8
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) January 28, 2019
Vasundhara raje bjp walo ki amma lagti hai jo har baar unko Rajasthan ka CM banati hai…..
Bjp or andhbhakt girgit ki tarah rang badalte hai….
— AKS (@AKS38062050) January 28, 2019
vasundhara raje born in scindia family….
But most importantly Rajamatha vijaya raje scindia is staunch supporter of janasangh and bjp there after….Vajpayee was encouraged by scindia family
— Abhishek అభిషేక్ వర్మ अभिषेक वर्मा (@varmabhi) January 28, 2019
https://twitter.com/kunalmajumder/status/1089861006539612160?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1089861006539612160&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fentertainment%2Fbjp-left-red-faced-after-social-media-armys-use-of-manikarnika-clip-to-launch-deshdrohiscindia-campaign-backfires%2F229528%2F
Including @VasundharaBJP @yashodhararaje them or excluding them ???????????????????
— Typo Thanos (@asmar006) January 28, 2019
बीजपी में भी तो ये लोग है ,राजमाता सिंधिया और अब राजे दोनों पार्टी में इनके लोग आज भी सम्मान के साथ रह रहे है और रानी लक्ष्मीबाई के परिवार को कोई जानता भी नही है ,यही है हमारे देश की सच्चाई ।
— amarjeet singh (@Amarjee34630210) January 28, 2019
Vasundhra Raje and Raaj Mata, what about them ??
— Aayush??? (@myself_aayush) January 28, 2019
LOL… I like how #DeshdrohiScindia also includes Vasundhara Raje Scindia and Yoashodhara Raje Scindia! Bagga, you really need to learn history!????♂️https://t.co/O6ECjZnyWR
— Unreasonable mind (@Subhashitani1) January 28, 2019