भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर CBI छापों से नाराज आनंद शर्मा ने अधिकारियों को चेताया, बोले- नई सरकार बनते ही जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के यहां सीबीआई के छापे की निंदा करते हुए शुक्रवार (25 जनवरी) को कहा कि चुनाव नजदीक आते ही नरेंद्र मोदी सरकार ने बदले की भावना से यह कार्रवाई की है। साथ ही पार्टी ने बातों ही बातों में चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि वह सरकार में आने पर उन अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी जो ‘प्रधानमंत्री और अमित शाह के इशारे पर‘ विरोधियों को परेशान कर रहे हैं।

Congress

हुड्डा के घर पर सीबीआई की छापेमारी के कुछ घंटे बाद ही कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार की दुर्भावना और प्रतिशोध की भावना एक बार फिर प्रकट हुई है। वह सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल विरोधियों को परेशान करने के लिए कर रही है।‘‘

उन्होंने कहा, ‘‘वह पहले सीबीआई को दुरुस्त कर लेते तो अच्छा होता। हाल में जो विवाद हुआ है, उस कारण इसकी विश्वसनीयता नहीं है।‘‘ शर्मा ने कहा, ‘‘सुबह हुड्डा जी के यहां छापेमारी की है। हम उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह बदले की भावना से किया गया है। सरकार की नीयत और नीति खराब है। चुनाव के नजदीक आने के साथ इस तरह की कोशिश बढ़ती जा रही हैं।‘‘

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी यही संदेश देना चाहते हैं कि विपक्ष भयभीत होकर बैठ जाए। देश के लोग भी इसे समझ रहे हैं।‘‘ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘जींद में प्रचार कार्य आखिरी दौर में है। आज ही हुड्डा जी की वहां रैली थी। क्या यही कारण है कि आज ही छापेमारी की गई?’’

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘‘सरकारी एजेंसियों को कानून के दायरे में काम करना चाहिए। चुनाव नजदीक हैं और सरकार बदलेगी। नयी सरकार में हर उस संस्था और अधिकारी की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी जो मोदी जी और अमित शाह के इशारे पर विरोधियों को निशाना बना रहे हैं।‘‘

शर्मा ने कहा, ‘‘कोई संस्था ऐसी नहीं है जो मोदी जी और अमित शाह के हस्तक्षेप से बची हुई है। हम सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग से डरने वाले नहीं हैं।‘‘ कांग्रेस नेता ने पूछा कि मोदी सरकार बीजेपी के उन नेताओं के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रही है जिन पर गंभीर आरोप हैं?

बता दें कि सीबीआई ने भूमि आवंटन में अनियमितता के एक मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास स्थान पर शुक्रवार को छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 30 अन्य स्थानों पर भी छापे मारे। इस संबंध में खबर लिखे जाने तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। (इनपुट भाषा के साथ)

Previous articleबीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने की प्रियंका गांधी की तारीफ, कहा- अपने पत्ते सही तरीके से खेले तो वह अपनी दादी की तरह रानी बनकर उभरेंगी
Next articleCJI Ranjan Gogoi reconstitutes Supreme Court bench for Ayodhya case hearing, includes two new judges in 5-judge bench