हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर सीबीआई का छापा

0

कांग्रेस के दिग्गज नेता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर सीबीआई ने शुक्रवार (25 जनवरी) की सुबह छापा मारा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित आवास पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। इस समय घर के अंदर सीबीआई के कई अधिकारी मौजूद हैं और पूरा घर खंगाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई अभी जारी है और भूपेंद्र हुड्डा भी घर के अंदर ही मौजूद हैं।

फाइल फोटो: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हालांकि, ये छापेमारी किस मामले को लेकर हो रही है ये अभी साफ नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद हैं। बता दें कि हुड्डा पिछले कुछ दिनों से जींद उपचुनाव में प्रचार के लिए रोहतक में थे। वे रोजाना कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सीबीआई ने यह छापा साल 2005 में असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को गलत तरीके से जमीन आवंटित करने के मामले में मारा है। बता दें कि सीबीआई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और एजेएल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।

Previous articleप्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री पर सुमित्रा महाजन ने किया तंज, कुमार विश्वास ने दिलाई “संवैधानिक पद” की याद, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जताई नाराजगी
Next articleBJP में शामिल होते ही ‘संस्कारी’ हुईं अभिनेत्री मौसमी चटर्जी! ‘जींस’ पहनने पर महिला एंकर को नसीहत दे हुईं ट्रोल, लोगों ने बताया ‘पाखंड’