अर्नब गोस्वामी का रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ ने मंगलवार यानी 22 जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक अजीबोगरीब भविष्यवाणी करके सभी को हैरान कर दिया। कांग्रेस के कथित आलोचक रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ जैसे मीडिया संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में एक या दो नहीं बल्कि तीन सीटों से चुनाव लड़ेंगे।
टाइम्स नाउ ने तो इन तीनों सीटों के नाम भी बता दिए। टाइम्स नाउ के मुताबिक पहली महाराष्ट्र की नांदेड़, दूसरी मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा और तीसरी उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट। अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी ने दावा किया है कि अमेठी में राहुल गांधी की हार की आशंका के मद्देनजर चिंतित कांग्रेस ने 2019 आम चुनाव के लिए तीन सीटों का चुनाव किया है। रिपब्लिक का ट्वीट तो अभी भी मौजूद हैं, लेकिन टाइम्स नाउ ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।
रिपब्लिक टीवी के इस दावे के बाद अर्नब गोस्वामी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष मिश्रा ने तंज कसते हुए लिखा, “अर्नब के पास व्हाट्सएप है और इस समय राष्ट्रवाद का सबसे बड़ा सोर्स व्हाट्सएप है। जो व्हाट्सएप पर आएगा वही सत्य कहलायेगा। अर्नब ने बोला राहुल गांधी 3 सीट पर लड़ेंगे, मतलब लड़ेंगे। रिपब्लिक डिस्क्लेमर नहीं देता कि हमारी खबरें काल्पनिक हैं।”
वहीं, पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने याद दिलाया कि तीन सीटों से चुनाव लड़ने का प्रावधान तो हमारे संविधान में भी नहीं है, फिर कैसे कोई तीन सीट पर चुनाव लड़ सकता है? स्वाति ने लिखा कि प्रिय रिपब्लिक आपकी अज्ञानता अद्भूत है, क्योंकि आप अधिकतम दो सीटों से ही चुनाव लड़ सकते हैं। आप अपने बीजेपी का प्रोपेगेंडा चलाइए लेकिन आपके पास तथ्य नहीं है।
Dear @republic your ignorance is amazing you can contest from a maximum of two seats. You are entitled to your Bjp propaganda but not your own facts https://t.co/9HPoirpuTq
— Swati Chaturvedi (@bainjal) January 23, 2019
अरनव के पास व्हाट्सएप है और इस समय राष्ट्रवाद का सबसे बड़ा सोर्स व्हाट्सएप है। जो व्हाट्सएप पर आएगा वही सत्य कहलायेगा। अरनव ने बोला राहुल गांधी 3 सीट पर लड़ेंगे, मतलब लड़ेंगे। रिपब्लिक डिस्क्लेमर नहीं देता कि हमारी खबरें काल्पनिक हैं https://t.co/BQoGtdFOto
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) January 23, 2019
वहीं, पत्रकार आदित्य मेनन ने लिखा है कि एक उम्मीदवार केवल 2 सीटों पर ही चुनाव लड़ सकता है, इसलिए राहुल गांधी के तीन सीटों से लड़ने की कोई संभावना ही नहीं है। रिपब्लिक पर तंज कसते हुए मेनन ने लिखा कि थोड़ा कंट्रोल में फेक लिया करो। साथ ही उन्होंने हैशटैग फेक न्यूज का इस्तेमाल किया है।
As usual propaganda.
Illiterates in Republic TV do not know that Representation of People's Act 1951 prohibits from contesting on more than 2 seats.
BJP throws them bones and Republic TV laps it up.
— Prime Minister Swara Bhasker (@ReallyPMSwara) January 22, 2019
वहीं, टाइम्स नाउ पर निशाना साधते हुए पत्रकार मेघनाद ने लिखा है कि कानून कहता है कि एक व्यक्ति दो से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता है। टाइम्स नाउ से उम्मीद कर रहा हूं कि रिपोर्टिंग से पहले कानून के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। इसके अलावा संवैधानिक मामलों के कई जानकारों ने संविधान की धारा 33(7) का हवाला देकर टाइम्स नाउ और रिपब्लिक टीवी से तीखे सवाल पूछे हैं।