उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक साधना सिंह ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती के खिलाफ विवादित बयान दिया है। साधना सिंह ने मायावती को किन्नर से भी बदतर बताते हुए कहा कि वह न महिला हैं और न पुरुष। उनके इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बीजेपी विधायक साधना सिंह के विवादित बयान पर घमासान मच गया है। बसपा, सपा व आम आदमी पार्टी (आप) ने उनके बयान की कड़ी अलोचना करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर भी साधना सिंह के विवादित बयान की कड़ी अलोचना हो रहीं है।
साधना सिंह के इस विवादित बयान पर बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने तीखा पलटवार किया है। बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘उन्होंने (साधना सिंह) हमारी पार्टी अध्यक्ष के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वे बीजेपी का स्तर दिखाते हैं। एसपी-बीएसपी के गठबंधन की घोषणा के बाद बीजेपी नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उन्हें आगरा और बरेली के मेंटल हॉस्पिटलों में एडमिट कराना चाहिए।’
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर कहा कि यह बीजेपी के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुगलसराय से भाजपा की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक अपशब्द सुश्री मायावती जी के लिए प्रयोग किए हैं वे घोर निंदनीय हैं। ये भाजपा के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है, ये देश की महिलाओं का भी अपमान है।”
मुगलसराय से भाजपा की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक अपशब्द सुश्री मायावती जी के लिए प्रयोग किए हैं वे घोर निंदनीय हैं. ये भाजपा के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है. ये देश की महिलाओं का भी अपमान है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 19, 2019
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) की नेता व चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने बीजेपी की महिला विधायक साधना सिंह द्वारा मायावती पर अभद्र टिपण्णी करने की कड़ी आलोचना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मायावती वो नारी है जो बस आजकल 56 इंच के एक मर्द पर भारी है। आप विधायक अलका लांबा ने अपने ट्वीट में लिखा, “कौन कहता है कि किन्नर बदतर होते हैं? बदतर तो ऐसी सोच वाले होते हैं। मायावती तो नारी है, बस आजकल 56″ के एक मर्द पर भारी है।”
कौन कहता है कि किन्नर बदतर होते हैं ?
बदतर तो ऐसी सोच वाले होते हैं,
माया तो नारी है,बस आजकल 56" के एक मर्द पर भारी है।@talktoapsara More power to u?@MahilaCongress https://t.co/5IEdoFotAC— Alka Lamba (@LambaAlka) January 19, 2019
दरअसल, एक कार्यक्रम में बोलते हुए साधना सिंह ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा, ‘जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हो, वह सत्ता के लिए आगे नहीं आती है। इनका सब कुछ लुट गया लेकिन फिर भी इन्होंने कुर्सी के लिए अपमान पी लिया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जिस दिन महिला का ब्लाउज, पेटीकोट और साड़ी फट जाए, वह महिला सत्ता के लिए आगे नहीं आती है। उसको पूरे देश की महिला कलंकित मानती है, वह तो किन्नर से भी ज्यादा बद्तर है क्योंकि वह तो ना नर है और ना महिला है।’