सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की तुलना हिटलर से की, बोले- मोदी फिर सत्ता में आए तो ये पार्टी संविधान बदल देगी

0
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटें हासिल कर मोदी शाह की ‘‘तानाशाही’’ को खत्म करेगी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीतेगी तो वह चुनाव खत्म करने का ‘षड्यंत्र’ करेगी।
File Photo: PTI

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का शासन उसी तरह का है, जैसा कि हिटलर के समय था। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हाल में एक रैली में कहा था कि अगर बीजेपी 2019 में जीतेगी तो वे 50 साल तक सत्ता में रहेंगे।

केजरीवाल के हवाले से पार्टी के बयान में कहा गया है, ‘यह बीजेपी की योजना का हिस्सा है। जर्मनी में जैसा हिटलर ने किया बीजेपी भी संविधान को बदलने की योजना बना रही है और चुनाव कराने की प्रणाली को भी खत्म कर देगी। मोदी फिर सत्ता में आए तो बीजेपी संविधान बदल देगी और लोकतंत्र तथा चुनाव प्रणाली को एकसाथ खत्म कर देगी।’

जवाब में बीजेपी ने कहा है कि मुख्यमंत्री को तो रहने दें, संविधान की जरा भी जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति ऐसे बयान नहीं दे सकता। पलटवार करते हुए उत्तर पूर्व दिल्ली से बीजेपी सांसद और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को तो रहने दें, संविधान की थोड़ी भी जानकारी रखने वाला इस तरह की बात नहीं करता।’

Previous articleJNU नारेबाजी विवाद: कन्हैया कुमार ने चार्जशीट को बताया ‘राजनीति से प्रेरित’
Next articleबुलंदशहर हिंसा: कथित गोकशी मामले में तीन मुस्लिम आरोपियों पर लगा रासुका, लेकिन जान गंवाने वाले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह का जीवन कोई मायने नहीं रखता!