आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय को एक गुमनाम ईमेल मिला है जिसमें उनकी बेटी के अपहरण की धमकी दी गई है। ख़बरों के मुताबिक मेल में चुनौती देते हुए लिखा है, ‘आप अपनी बेटी को बचा सकते हैं तो बचा लें, वरना अपहरण कर लेंगे’। धमकी मिलने के बाद उत्तरी दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल की बेटी के साथ एक सुरक्षा अधिकारी तैनात कर दिया है।

सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय को नौ जनवरी को एक गुमनाम ईमेल मिला जिसे दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को भेज दिया गया है। ई-मेल भेजने के वाले के बारे में अब तक पता नहीं चल सका है। वहीं दिल्ली पुलिस ने धमकी मिलने के बाद सीएम केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है।
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने ई-मेल मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसे पुलिस की विशेष इकाई की साइबर शाखा को सौंप दिया गया है, जो इसका विश्लेषण और ईमेल का आईपी एड्रेस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सरकार के अधिकारी ने कहा, “दिल्ली सरकार ने धमकी भरे ईमेल को तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त को भेज दिया है।” अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार को अभी तक पुलिस की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है।
इस धमकी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की नेता व चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने ई-मेल भेजने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा, “बात मुख्यमंत्री की बेटी की नही, बात बेटी की है, बेटी किसी की भी हो सकती है, गिरफ्तारी तुरन्त होनी चाहिये, अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब तो मुख्यमंत्री की बेटी को भी धमकाने से समझते हैं कि उनका कोई भी कुछ भी नही बिगाड़ सकता है, वह क़ानून के हाथों से खुद को कब तक बचाते हैं।”
बात मुख्यमंत्री की बेटी की नही,बात बेटी की है,बेटी किसी की भी हो सकती है, गिरफ्तारी तुरन्त होनी चाहिये, अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब तो मुख्यमंत्री की बेटी को भी धमकाने से समझते हैं कि उनका कोई भी कुछ भी नही बिगाड़ सकता है,
वह क़ानून के हाथों से खुद को कब तक बचाते हैं https://t.co/5oUt5IrlDq— Alka Lamba (@LambaAlka) January 12, 2019