VIDEO: बीच सड़क पर पुलिस के सामने नगर निगम कर्मचारियों ने बजरंग दल के नेता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, किसी ने बरसाए मुक्के तो किसी ने मारी लात

0

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुस्साए नगर निगम के कर्मचारियों ने हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के नेता गोविन्द पाराशर को बीच सड़क पर पुलिस के सामने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घटना से जुडा एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

बजरंग दल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को ताजगंज के धांधूपुरा में नगर निगम की जमीन को लेकर कर्मचारियों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष गोविंद पाराशर सहायक नगर आयुक्त के कार्यालय में पहुंच गए। यहां गोविन्द पाराशर की सहायक नगर आयुक्त से हॉट टॉक हो गयी। आरोप है कि गोविंद ने सहायक नगर आयुक्त के ऑफिस में तोड़फोड़ की और मारपीट भी की।

इसको लेकर नगर निगम कर्मचारियों ने पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित कर्मचारियों को शांत कराया और गोविन्द पाराशर को अपने साथ ले जा रही थी तभी लेकिन गुस्साए निगम कर्मचारियों ने पुलिस से गोविंद पाराशर को छुड़ा लिया और बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

पुलिस से गोविन्द पाराशर को छुड़ाते हुए जमकर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। गुस्साए कर्मचारियों ने सड़क पर गिरा-गिराकर गोविंद पाराशर को जमकर पिटाई कर। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से गोविंद पाराशर को बचाया।

लेकिन उसके बाद भी निगम कर्मचारियों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था और एमजी रोड पर जाम लगा दिया। कर्मचारियों ने गोविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने भी आक्रोशित कर्मचारियों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत काराया, इसके बाद जाम खुल सका।

Previous articleपीएम मोदी के साथ बॉलीवुड सितारों की सेल्फी पर भड़की कैंसर से जूझ रहीं अभिनेत्री नफीसा अली, बोलीं- गुजरात दंगों का सच कभी भूल नहीं सकती
Next articleट्विटर पर आपस में भिड़ें ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, जानिए क्या है पूरा मामला