सुप्रीम कोर्ट ने कहा- चुनाव को लेकर विपक्षी उम्मीदवार की याचिका पर ट्रायल का सामना करें अहमद पटेल

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात से राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनके खिलाफ राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवार द्वारा दायर याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट में ट्रायल चलता रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने की मांग को ठुकराते हुए कहा कि पटेल ट्रायल का सामना करें।

File Photo: The Hindu

सर्वोच्च अदालत ने गुरुवार को पटेल की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि 2017 में राज्यसभा के लिए उनके निर्वाचन को चुनौती देने वाली बीजेपी उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत की याचिका के संबंध में उन्हें गुजरात हाई कोर्ट में ट्रायल का सामना करना होगा।

पीटीआई के मुताबिक, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ ने अहमद पटेल की याचिका खारिज करते हुए कहा, ‘सुनवाई होने दीजिए।’ पटेल ने हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें राजपूत की चुनावी याचिका पर विचार करने पर सवाल उठानेवाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया था।

अपनी चुनावी याचिका में राजपूत ने चुनाव आयोग के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें दो विद्रोही विधायकों के वोटों को अवैध करार दिया गया था। बीजेपी नेता ने दलील दी थी कि क्या उनके वोटों को गिना गया था, उन्होंने पटेल को हरा दिया होता। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों से अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने को कहा है।

कोर्ट ने गुरुवार को कहा, ‘चूंकि सभी पार्टियां मौजूद हैं इसलिए औपचारिक तौर पर नोटिस जारी करने की जरूरत नहीं है। अगली सुनवाई फरवरी में होगी। इस बीच हाई कोर्ट चुनावी याचिका पर सुनवाई को आगे बढ़ा सकता है।’ सर्वोच्च अदालत ने 26 अक्टूबर 2018 को गुजरात हाई कोर्ट के आदेश में दखल से साफ इनकार कर दिया। हाई कोर्ट ने कहा था कि राजपूत के आरोपों पर सुनवाई जरूरी है।

दरअसल, 2017 में हुए राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल को चुनाव आयोग ने विजयी घोषित किया था। आयोग ने कांग्रेस के दो बागी विधायकों भोलाभाई गोहेल और राघवजी पटेल के वोट अवैध घोषित कर दिए थे। इस कदम के चलते जीत के लिए जरूरी वोटों की संख्या 45 से घटकर 44 पर आ गई थी। इस फैसले के खिलाफ प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी बलवंत सिंह राजपूत ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

राजपूत ने आरोप लगाया था कि अगर अवैध घोषित किए गए वोट गिने जाते तो जीत उनकी होती। उन्होंने पटेल पर कांग्रेस विधायकों को बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ले जाकर घूस देने का भी आरोप लगाया था। पटेल ने कुछ दिनों पहले हाई कोर्ट में बीजेपी प्रत्याशी बलवंत सिंह की चुनाव याचिका को मान्य नहीं रखे जाने की उनकी गुहार को खारिज करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

Previous articleदिल्ली: मोती नगर में ब्लास्ट के बाद पंखा बनाने वाली फैक्ट्री ढही, 7 लोगों की मौत
Next article14 साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा निवेश: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोले- मोदी जी, जेटली से इसे भी ‘स्पिन’ कराने को कहिए