बॉलीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान की शादी कब होगी? यह एक ऐसा सवाल है जो उनके फैंस के लिए हमेशा एक्साइटेड करता रहता है। फैंस काफी लंबे समय से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर उनके ‘भाई जान’ की शादी कब होगी। शादी के सवाल को सलमान हमेशा अजीबोगरीब जवाब देकर टालते आए हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने शादी को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। इतना ही नहीं सलमान ने अपने शादी न करने का कारण भी बताया है।
बता दें कि सलमान को फिल्म इंडस्ट्री का मोस्ट इलिजबल बैचलर माना जाता है। उन्होंने द कपिल शर्मा शो पर शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वह राज अब सभी के सामने आ चुका है कि आखिर कौन है वो जिसकी वजह से सलमान खा का शादी पर से भरोसा उठ गया। या यूं कहें कि उन्हें शादी से डर लगने लगा। जी हां, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि उन्होंने अभिनेता संजय दत्त के कारण अभी तक शादी नही की है।
सलमान ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन में शामिल हुए। जिसका एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी बार देखा जा रहा है। इस वीडियो में सलमान ने बताया कि शादी न करने की वजह संजय दत्त हैं। वीडियो में सलमान ने कपिल से बातचीत में बताया कि संजू बाबा यानी संजय दत्त की हालत देखने के बाद उन्होंने दोबारा कभी शादी करने के बारे में नहीं सोचा।
सलमान ने कपिल शर्मा के शो पर अपने और संजय दत्त का एक वाकया भी सुनाया। उन्होंने बताया कि एक बार संजय दत्त उन्हें शादी करने की सलाह दे रहे थे, लेकिन उसी दौरान उनकी वाइफ का फोन आ गया और वो मुझे रोक कर वहां से निकल गए। सलमान के इतना कहते ही कपिल शर्मा और शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू समेत वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लग गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।