उत्तर प्रदोश: नोएडा के पार्क में नमाज पढ़ने पर रोक, पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद कंपनियों को भेजा नोटिस

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-58 में एक पार्क में नमाज पढ़ने से उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक लगा दी है। पुलिस ने ये कार्रवाई एक शिकायत के बाद की है। इसके लिए पुलिस ने इलाके में स्थित सभी कंपनियों को नोटिस भेजा है। नोटिस के मुताबिक, अगर नोएडा सेक्टर-58 के स्थित कंपनी के कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करते पाए तो इसके लिए संस्थान को ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

(Parveen Kumar / HT File Photo)

थाना सेक्टर- 58 के प्रभारी निरिक्षक पंकज राय ने ‘जनता का रिपोर्टर’ से बात करते हुए कहा, यह पार्क नोएडा अथॉरिटी के अंतर्गत आता है और पहले यहां 5 से 10 लोग नमाज पढ़ने आते थे जिससे लोगों को कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन कुछ दिनों बाद पार्क में आसपास की कंपनियों के करीब 200 कर्मचारी भी यहां पर नमाज पढ़ने पढ़ने के लिए आने लगे। जिसके बाद यहां घूमने वाले लोगों ने आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत कर दी, जिसके बाद हमने यह नोटिस जारी किया।

पंकज राय ने आगे कहा कि पार्क के आसपास मौजूद कंपनियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। उनकी कंपनी में मौजूद मुस्लिम लोगों के लिए नमाज पढ़ने के लिए जगह दी जाए और उन्हें बता दिया जाएं कि खुले पार्क में नमाज़ अदा ना करें। यदि किसी कंपनी का कर्मचारी पार्क में नमाज पढ़ते हुए दिखा तो इसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, नोएडा के एसएसपी अजय पाल ने बताया कि कई लोगों ने सेक्टर 58 में स्थित पार्क में धार्मिक प्रार्थना की इजाजत मांगी थी, लेकिन सिटी मैजिस्ट्रेट ऑफिस से इजाजत नहीं दी गई। मजिस्ट्रेट कार्यालय से कोई अनुमति नहीं मिलने के बावजूद वहां लोग नमाज पढ़ने के लिए एकत्रित होते थे। पुलिस ने इससे इनकार करते हुए आसपास की कंपनियों को सूचित कर दिया है, यह सूचना किसी विशेष व्यक्ति या धर्म के लिए नहीं है।

Previous articleVIDEO: कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी बोले- भावुक में होकर उन्होंने ‘बेरहमी से हत्या’ का आदेश दिया था
Next articleNoida Police orders MNCs to stop Muslim employees from offering namaz in park or face consequences