हरियाणा के मेवात के रहने वाले सलमान अली ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 10वें सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। अंकुश भारद्वाज को दूसरा स्थान मिला जबकि निलांजना रे तीसरे स्थान पर रहीं। विभोर और नितिन क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।
विनिंग ट्रॉफी के साथ सलमान अली को 25 लाख का कैश प्राइज भी दिया गया है। जज विशाल ददलानी के मुताबिक इस सीजन के विनर को 2 करोड़ 55 लाख 63 हजार 765 वोट मिले हैं। विनर को 25 लाख रुपए का चेक और एक कार मिली। सलमान अली शुरू से ही इस रियलिटी शो के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट रहे। विजेता की घोषणा शो के जज रहे कंपोजर विशाल डडलानी और सिंगर नेहा कक्कड़ ने किया।
शो के रविवार को आयोजित फिनाले में जीरो की स्टार कास्ट-शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा कंटेस्टेंट्स के हौसला अफजाई के लिए पहुंची थीं।
Here's your season 10 winner of #IndianIdol, Salman Ali! @Salmanaliidol RT to congratulate him! pic.twitter.com/E6QqauzTM6
— Sony TV (@SonyTV) December 23, 2018
The contestants sing a beautiful medley of his songs, and @iamsrk can't help but join them on stage. #IndianIdol pic.twitter.com/6t2dOQH0Hw
— Sony TV (@SonyTV) December 23, 2018
बता दें, इस साल जुलाई में शुरू किए गए इस शो के फाइनल राउंड में सलमान अली, नीलांजना रे, नितिन कुमार, विभोर पराशर और अंकुश भारद्वाज पहुंचे थे। वैसे तो इस शो का जिम्मा अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी को जज के रूप में दिया गया था, लेकिन मीटू अभियान के तहत संगीन आरोप लगाने के कारण अनु मलिक को यह शो बीच में छोड़ना पड़ा था और बाद में उनके जगह जावेद अली नजर आए।