कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्रोल को करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी है। तापसी पन्नू का यह कमेंट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस कमेंट को देख फैंस भी उनकी जमकर तारिफ कर रहें है।
file photo- Taapsee Pannuphoto source- (@taapsee)
दरअसल, @PandeyAku नाम के एक यूजर ने अभिनेत्री तापसी पन्नू के लिए लिखा, ‘तापसी, मुझे आपके बॉडी पार्ट्स काफी पसंद हैं (@taapsee i love your body parts)।’ यूजर के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, ‘Wow! मुझे भी बेहद पसंद हैं। वैसे आपका फेवरिट क्या है? मेरा फेवरिट दिमाग है।’ तापसी के इस ट्रोल्स को दिए जवाब की उनके फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Wow! I like them too. BTW which is your favourite ? Mine is the cerebrum. https://t.co/3k8YDbAL64
— taapsee pannu (@taapsee) December 17, 2018
बता दें कि, तापसी पन्नू के इस ट्वीट के बाद कई अन्य यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वैसे तापसी और उनके फैन के बीच ये कन्वरसेशन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि, अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।
एक यूजर ने लिखा, “आपने उस लड़के की बोलती बंद कर दी, आज की लड़कियों को ऐसा होना चाहिए। बहुत अच्छा किया।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हम्म क्या हुआ @PandeyAku जनाब ?? तापसी पन्नू के एक कमेंट के बाद कोई जवाब नहीं आया?? उंगलियों को लकवा मार गया या किसी ट्रोल को कंसल्ट कर रहा है??”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत अच्छा जवाब दिया तापसी आपने ने।” बता दें कि इसी तरह तमाम यूजर्स इस पर तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।