तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिली करारी हार के कुछ घंटे बाद ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारत के अगले प्रधानमंत्री बनाने के लिए लखनऊ में पोस्टर लगाए गए है। इन होर्डिंग्स में पीएम मोदी को जुमलेबाज बताया गया है। साथ ही योगी को हिंदुत्व का ब्रांड बताया गया है। साथ ही इस पोस्टर में लिखा है ‘योगी लाओ देश बचाओ’।
इन होर्डिंग्स को लखनऊ के राजभवन के पास मुख्य रास्ते पर लगाया गया था। इन पोस्टरों को उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना की तरफ से लगाये गए है। रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि इन होर्डिंग्स के मीडिया में वायरल होने के बाद आनन-फानन में हटा लिया गया है। लेकिन इन होर्डिंग्स के वीडियो व तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है।
#UttarPradesh pic.twitter.com/6tmooTflvs
— Gaurav singh sengar (@sengarlive) December 12, 2018
बता दें कि मंगलवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर लोग ने तंज कसना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कई बीजेपी समर्थकों ने हिंदुत्व के एजेंडे को जंकिंग और विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पार्टी को दोषी ठहराया। वहीं, कई लोगों ने इन नतीजों के लिए सरकार की खराब नीतियों जैसे जीएसटी, किसान कर्जमाफी और नोट बंदी को वजह बताया।