मध्य प्रदेश चुनाव: नतीजों से पहले बीजेपी सांसद ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना, कहा- पार्टी को होगा नुकसान

0

राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के साथ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजें मंगलवार यानी (11 दिसंबर) को जारी किए जाएंगे। वहीं, चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में बेचैनी बढ़ा दी है। चुनाव परिणाम से पहले ही बीजेपी सांसद रघुनंदन शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। रघुनंदन शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री के बयानों से पार्टी को नुकसान हुआ है।

फाइल फोटोs

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक बीजेपी सांसद रघुनंदन शर्मा ने कहा, ‘लोगों का आक्रोश था कि सीएम ने इस प्रकार की बात कह दी कि ‘कोई माई का लाल’…. इससे हमारा नुकसान तो हुआ है और लगता है कि अगर इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग नहीं होता तो 10-15 सीटें हमारी आतीं और ये अनिश्चितता की स्थिति नहीं बनती।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हो सकता है कि हमने गलतियां की हों, इसलिए एग्जिट पोल ऐसे आए हैं। ये गलत साबित हो सकते हैं, लेकिन यह हमारी उम्मीदों पर खतरे भी नहीं उतरते। 200 से अधिक सीटें तो छोड़िए, हमें पिछली बार जितनी सीटें मिली थीं, उतनी भी इस बार आ जाएं तो हम संतुष्ट होंगे। लेकिन अगर बीजेपी के पास उतनी सीटें भी नहीं आती हैं, तब भी बीजेपी बहुमत के साथ आएगी।’

एग्जिट पोल्स के मुताबिक पिछले 15 सालों से सत्तारूढ़ बीजेपी के हाथों से मध्य प्रदेश की कुर्सी छिन सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शर्मा ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो इसका श्रेय शिवराज सिंह चौहान को ही जाएगा और यदि पार्टी हार जाती है तो इसके लिए भी मुख्यमंत्री ही जिम्मेदार हेांगे। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सितंबर में आरक्षण के मुद्दे पर कहा था कि ‘कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता है।’

बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हुआ था। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के साथ 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में इस बार भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

Previous articleगौतम गंभीर ने बताया कि क्यों उन्होंने दिल्ली में खराब हवा की गुणवत्ता के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा
Next articleVIDEO: सोनिया गांधी को कथित तौर पर ‘कांग्रेस की विधवा’ कह कर तंज कसने पर ट्रोल हुए पीएम मोदी