शरद यादव के बयान पर सीएम वसुंधरा राजे ने जताई आपत्ति, बोलीं- मैं अपमानित महसूस कर रही हूं और ये सभी महिलाओं का अपमान

0

जनता दाल यूनाइटेड के पूर्व नेता शरद यादव के द्वारा दिए गए आपत्तिजनक टिप्पणी पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि शरद यादव ने सिर्फ उनका अपमान नहीं किया है, बल्कि सभी महिलाओं का अपमान किया है। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से भी कार्रवाई करने और एक उदाहरण पेश करने की अपील की है।

file photo

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि भविष्य के लिए उदाहरण पेश करते हुए चुनाव आयोग को इस तरह की भाषा का संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपमानित महसूस हो रहा है और मुझे लगता है कि महिलाओं का भी अपमान हुआ है।’ बता दें कि वसुंधरा राजे शुक्रवार की सुबह झलावर के झालरापाटन के पिंक वोटिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची थी और वहीं पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने यह जवाब दिया है।

बता दें कि, अलवर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक चुनावी सभा के दौरान शरद यादव ने लोगों से कहा था कि “वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गई हैं। बहुत मोटी हो गई है, पहले पतली थी। हमारे मध्य प्रदेश की बेटी है।” लिहाज़ा शरद यादव का ये बयां अब काफी सुर्खियां बटोर रहा है, लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

Previous articleसिंगर मीका सिंह दुबई में हिरासत में लिए गए, नाबालिग को अश्लील तस्वीरें भेजने का आरोप
Next articleMalfunctioning in EVMs mars Rajasthan assembly polls