राजस्थान विधानसभा चुनाव: शाम 5 बजे तक 72% से अधिक मतदान

0

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शाम पांच बजे तक 72.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जानकार इन विधानसभा चुनाव को अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर भी देख रहे हैं।

photo- The Indian Express

निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक 72.37 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। मतदान का आधिकारिक समय पांच बजे तक था और इस समय तक मतदान केंद्र की कतार में शामिल हो चुके मतदाताओं को मतदान करने दिया जाएगा।

फिलहाल, सही तस्वीर कुछ घंटे बाद ही साफ हो पाएगी। कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों के काम नहीं करने की खबरें भी आई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए काफी अहम है, क्योंकि यहां बीजेपी के लिए सत्ता बचाने की चुनौती है। वहीं कांग्रेस के लिए 2019 लोकसभा चुनाव से पहले जीत हासिल कर पटरी पर लौटने का मौका है।वहीं, तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर यानी के चंद्रशेखर राव के लिए दोहरी मुसीबत है। इस बार उनके सामने कांग्रेस और टीडीपी साथ-साथ है।

इन चुनाव में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन से यह तय होगा कि उन्हें 2019 के चुनाव के लिए अभी और कितनी मेहनत करने की जरूरत है। चुनाव नतीजे छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्यप्रदेश के साथ 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम में मतदान हो गया है। आज बाकी दो राज्यों में भी संपन्न हो जाएगा। वहीं, 11 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

  • देखिए, लाइव अपडेट्स
  • राजस्थान चुनाव: शाम 5 बजे तक 72.7% हुई वोटिंग (ANI)
  • झालावाड़ में 97 साल के नागेंद्र सिंह चौहान और उनकी 85 वर्षीय पत्नी युवारज कुंवर ने डाला वोट

  • राजस्थान चुनाव LIVE: जयपुर के किशनपुरा में एक मतदान केंद्र पर 105 वर्षीय महिला वोट डालने पहुंचीं। परिजनों ने कहा कि इस मतदान केंद्र में व्हील चेयर की कोई सुविधा नहीं थी, इसलिए उनको गोद में उठाकर लाना पड़ा ताकि वह वोट दे सके

  • राजस्थान चुनाव LIVE: कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर के बूथ नंबर 106 पहुंच कर अपना वोट डाला

  • तेलंगना चुनाव LIVE: अभिनेता चिरंजीवी हैदराबाद के जुबली हिल्स के पोलिंग बूथ नंबर 148 पर वोट डालने पहुंचे हैं

  • तेलंगना चुनाव LIVE: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के शास्त्रीपुरम में वोट डाला।

  • राजस्थान चुनाव LIVE: राजस्थान में 9 बजे तक 6.11% वोट पड़े।

  • राजस्थान के आहोर में भी ईवीएम में गड़बड़ी के चलते बूथ 253 और 254 पर वोटिंग शुरू होनी बाकी है।

  • राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने शरद यादव के एक बयान पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने के लिए कहा है। यादव ने कहा था, ‘वसुंधरा (राजे) को आराम दो, थग गई हैं, बहुत मोटी हो गई हैं।’ इस पर आज वसुंधरा राजे ने कहा है कि भविष्य के लिए उदाहरण पेश करते हुए चुनाव आयोग को इस तरह की भाषा का संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपमानित महसूस हो रहा है और मुझे लगता है कि महिलाओं का भी अपमान हुआ है।’

  • तेलंगना चुनाव LIVE: तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 8.97% वोटिंग हुई है। यहां सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई थी।

  • कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन है, इस बात के जवाब पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ‘चुनाव में हमारी पार्टी को बहुमत मिलने के बाद हम इस पर बैठकर चर्चा करेंगे।’

  • राजस्थान चुनाव LIVE: केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर में वोट डाला।

  • राजस्थान चुनाव LIVE:राजस्थान के जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट पर एक 80 वर्षीय महिला ने वोट डाला

  • राजस्थान चुनाव LIVE:मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झलावर के झालरापाटन के पिंक बूथ में अपना वोट डाला।

  • राजस्थान चुनाव LIVE: राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया वोटिंग से पहले शिव मंदिर में पूजा करते हुए।

  • तेलंगना चुनाव LIVE: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद ने तेलंगना में वोट डाला।
Previous articleमोदी के भारत में ईवीएम में आई ‘रहस्यमयी शक्तियां’, सतर्क रहें कांग्रेस कार्यकर्ता: राहुल गांधी
Next articleRahul Gandhi asks party workers to stay alert as EVMs behave ‘strangely’