सुशासन बाबू के बिहार में लौट आया जंगलराज? पटना हाई कोर्ट के वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

0

बिहार में आए दिन अपराध की सनसनीखेज घटनाओं ने ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या नीतीश-मोदी सरकार बनने के बाद बिहार में फिर से जंगलराज लौट आया है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने पटना उच्च न्यायालय के एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के अनुसार, पटना उच्च न्यायालय के वकील जितेंद्र कुमार (55) अन्य दिनों की तरह बुधवार को पटना उच्च न्यायालय जा रहे थे, तभी राजवंशी नगर क्षेत्र में बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। स्थानीय लोग घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने वकील को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हत्या के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे जमीन विवाद की आंशका जताई जा रही है।” सूत्रों के मुताबिक, वकील का दानापुर थाना क्षेत्र के खगौल में जमीन को लेकर किसी से विवाद चल रहा था। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

स्थानिय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे की घटना की सूचना हाई कोर्ट के वकीलों को लगी तो वह आक्रोशित हो गये और कामकाज को ठप कर दिया। इसके साथ ही अधिवक्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बेली रोड स्थित हाईकोर्ट के पास अधिवक्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Previous articleVIDEO: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस के रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ऐसे लिए मजे
Next articleउत्तर प्रदेश: ‘नशा शराब में होता तो नाचती बोतल’ गाने पर महिला डांसर के साथ जमकर थिरके बीजेपी विधायक, वीडियो वायरल