ओडिशा के राउरकेला से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक दिलीप रे ने शुक्रवार (30 नवंबर) को विधायक पद इस्तीफा से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी को छोड़ने की भी घोषणा की है। दिलीप रे ने अपना इस्तीफा ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष पीके अमात को सौंप दिया है।
दिलीप रे ने कहा कि गहरी पीड़ा के साथ मैंने राज्य विधानसभा के सदस्य के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता से को छोड़ने का फैसल लिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरा ये फैसला भावनात्मक रूप से बहुत दर्दनाक और मेरे लिए मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि वर्तमान में, यह राउरकेला के हितों के लिए सबसे ठीक होगा।
Former Union Minister Dilip Ray resigns as Rourkela MLA,quits BJP; says in his resignation letter,'I acknowledge my failure in living up to their (constituents) expectations&therefore taking up moral responsibility, I've decide to quit. The decision is emotionally painful for me' pic.twitter.com/EkzpmqDXmC
— ANI (@ANI) November 30, 2018
It is with deep anguish that I have decided to quit as the Member of State Legislative Assembly as well as from the Membership of Bharatiya Janata Party (BJP). pic.twitter.com/pXMrezRU9H
— Dilip Ray (@DilipRayOdisha) November 30, 2018