पिछले कुछ दिनों से टीवी जगत से गायब चल रहें बॉलीवुड अभिनेता और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
कपिल शर्मा ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुलासा किया है कि वो और गिन्नी 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। कपिल शर्मा ने फैन्स के संग शादी की तारीख को शेयर करते हुए लिखा, माता-पिता के आशीर्वाद से मैं और गिन्नी 12 दिसंबर से एक साथ नई यात्रा शुरु करने वाले हैं। हम दोनों आप सभी के प्यार और इस यात्रा में साथ देने के लिए धन्यवाद कहते हैं।
Need ur blessings ?? pic.twitter.com/3jYYjlw8g7
— KAPIL (@KapilSharmaK9) November 27, 2018
कपिल की शादी की तारीख सामने आने के बाद उनके फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह शादी कपिल शर्मा के होमटाउन जालंधर के नजदीक फगवाड़ा में होगी। कपिल शर्मा की ये शादी हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक होगी, जिसमें परिवार और खास दोस्त ही शामिल होंगे।
कपिल शर्मा ने शादी की तारीख और अपने नए शो का ट्रेलर एक ही दिन शेयर किया है। सोनी टीवी ने कपिल के नए शो द कपिल शर्मा शो का पहला ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है। चैनल ने ट्रेलर को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, पूरे इंडिया को एक साथ हंसाने के लिए आ रहा है। हैशटैग द कपिल शर्मा शो।
Poore India ko ek saath hasaane aa raha hai #TheKapilSharmaShow! Jald hi sirf Sony par. @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/nDvw0Zl5W0
— Sony TV (@SonyTV) November 27, 2018
बता दें कि कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ जल्द ही वापसी करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा के शो का नया सीजन पहले दीवाली के मौके पर शुरु होने वाला था। हालांकि बाद में कपिल की शादी को लेकर शो की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था।
Jalad wapas aa raha hoon ‘The Kapil Sharma Show’ lekar aap ke liye sirf @SonyTV par. @TataSky subscribers Sony TV ka mazza without any additional cost lijiye, Abhi call kariye 18002086633 or email contact@tatasky.com
— KAPIL (@KapilSharmaK9) October 6, 2018