हिंदू-मुसलमान आपस में लड़ते नहीं हैं, बल्कि लड़ाए जाते हैं: सोनिया

0

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हिंदू-मुसलमान आपस में लड़ते नहीं हैं, बल्कि उन्हें लड़ाया जाता है।

बिहार के बक्सर में एक रैली को सम्बोधित करते हुए सोनिया ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “बिहार में बीजेपी का जो गठबंधन बना है, वो अवसरवादी है। प्रधानमंत्री वादे बड़े-बड़े करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते।”

सोनिया ने हाल के दिनों में बढ़ी धार्मिक असहिष्णुता को देखते हुए लोगों से लोकतंत्र को बचाए रखने की अपील की। पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के लोकतंत्र को मज़बूत किया है, जिसकी वजह से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं। बक्सर की जनता से उन्होंने विकास के लिए वोट भी मांगे।

अब तक बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं और दलों की नज़र तीसरे चरण के चुनाव पर है।

Previous articleEx-IFS officer linked to Vyapam Scam found dead
Next articleMy role in ‘Nayantara’s Necklace’ different: Tillotama