कोलकाता: ब्यूटी पार्लर में महिला के साथ गैंगरेप, आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

0

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ब्यूटी पार्लर में एक महिला के साथ रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने रेप के बाद पीड़ित महिला का वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल भी किया।

पुलिस ने महिला से रेप के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि कोलकाता के तिलजला एरिया में बदमाशों ने महिला के साथ एक ब्यूटी पार्लर में रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बीते शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि महिला का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है।

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने महिला को ब्यूटी पार्लर में काम दिलाने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि बदमाशों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और किसी को बताने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी थी।

पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इस मामले की पड़ताल की जा रही है और सबूत भी इकट्ठा किया जा रहा है। पुलिस ने यह भी बताया कि उनकी टीम महिला के साथ लगातार संपर्क में है।

Previous articleअयोध्या में लगेगी भगवान राम की 121 मीटर ऊंची प्रतिमा, योगी सरकार ने जारी की तस्वीर
Next articleShould Yogi Adityanath face disqualification for ‘Ali’ Vs ‘Bajrang Bali’ remarks? Impartiality of Indian legal system is on test