करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए पाकिस्तान से कई मंत्रियों को न्योते आए हैं। जिनमें से एक नाम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी है। सुषमा स्वराज ने पाक के न्योते को स्वीकार तो कर लिया है, लेकिन उन्होंने 28 नवंबर को होने वाले इस समारोह में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है।
Express Photo by Prem Nath Pandeyजी हां, पाकिस्तान से न्योता मिलने के बावजूद सुषमा स्वराज वहां नहीं जा पाएंगी। सुषमा स्वराज ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देते हुए बताया कि उनकी जगह दो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप सिंह पुरी इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने शनिवार रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
Since I am unable to travel to Kartarpur Sahib on the scheduled date, Government of India will be represented by my esteemed colleagues Mrs.Harsimrat Kaur Badal and Mr.H.S.Puri. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 24, 2018
आपको बता दें कि पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को पाकिस्तान सरकार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अौर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को अामंत्रित किया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक ट्वीट कर कहा“ पाकिस्तान की ओर से मैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को 28 नवंबर को करतारपुर काॅरीडोर शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करता हूँ।”
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने गुरूवार को घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को करतापुर में शिलान्यास कार्यक्रम की आधारशिला रखेंगेें और इस मौके पर हम पाकिस्तान में सिख समुदाय का स्वागत करते हैं। गुरुद्वारा करतारपुर साहिब भारत-पाकिस्तान सीमा से 3 किलोमीटर की दूरी पर है। यहीं पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपना अंतिम वक्त गुजारा था।
पत्रकार के ट्वीट पर विदेश मंत्री ने जताई नाराजगी
हालांकि सुषमा स्वराज ने एक पत्रकार के ट्वीट पर भड़क गई और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। जिसके बाद पत्रकार को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा। दरअसल, NDTV की पत्रकार निधि राजदान ने ट्वीट कर लिखा था कि चुनाव अभियान सहित अन्य पूर्व कार्यक्रमों की वजह से सुषमा स्वराज ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए पाकिस्तान के न्योते को अस्वीकार कर दिया।
जिसके बाद सुषमा स्वराज ने लिखा कि कृपया मतभेद मत फैलाओं। इस प्रस्ताव का हम स्वागत करते हैं और भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए हम दो मंत्रियों को भेज रहे हैं।
Please do not spread disinformation. We welcome this proposal and we are sending two Ministers to represent Government of India. https://t.co/Xiciu74ljy
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 24, 2018
इसके तुरंत बाद निधि राजदान ने सफाई देते हुए अपने पुराने ट्वीट को डिलीट कर दिया और एक न्या पोस्ट किया। निधि राजदान द्वारा ट्वीट डिलीट किए जाने के सुषमा स्वराज ने स्वागत और तत्काल सुधार के लिए धन्यवाद दिया।
It is an immature and senseless statement. https://t.co/zOqGOyMZav
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 24, 2018
गौरतलब है कि 28 नवंबर को पाकिस्तान अपने इलाके में करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखने जा रहा है। इससे पहले 26 नवंबर को भारत की सीमा में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे।
आपको बता दें कि सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी ने करतारपुर में अपने जीवन के 18 साल व्यतीत किए थे। भारत सरकार ने ‘करतारपुर साहिब गलियारे’ पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसी सुविधा विकसित करने का भी निर्णय किया है जहां वीजा, ट्रांजिट और कस्टम की सभी सुविधाएं होंगी।