पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीड़भाड़ वाले बाजार में मदरसे के पास शुक्रवार (23 नवंबर) को हुए शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 अन्य घायल हो गए। स्थानीय समाचार चैनल ‘जियो टीवी’ ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि यह विस्फोट एक धार्मिक स्थल के बाहर हुआ। विस्फोट में 25 लोग मारे गए और कम से कम 35 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(Asif Hassan/AFP/Getty Images)अधिकारियों ने बताया कि कबीलाई जिले औरकजई जिले के कलाया इलाके में जुमा बाजार में यह विस्फोट हुआ। जियो न्यूज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। उसने बताया कि विस्फोट मदरसे के दरवाजे के बाहर हुआ। पाकिस्तान में कराची स्थित चीनी दूतावास के पास अलगाववदी समूहों ने जबरदस्त फायरिंग की। इसके अलावा हेंड ग्रेनेड से भी हमला किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह करीब 9:30 बजे कुछ लोग हाथों में हेंड ग्रेनेड और हथियार लिए हुए थे और दूतावास के पास फायरिंग कर रहे थे। हमले चीनी दूतावास के सभी अधिकारी सुरक्षित हैं। इस हमले में पाक पुलिस के दो सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। वहीं पाक रेंजर्स ने 3 हमलावरों को भी मार गिराया है। बलूचिस्तान के अलगाववादी समूह बीएलए ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
Condemn the horrific terror attack in Orakzai tribal area – 25 people killed and 35 injured. Toll could rise. As the US fails in Afghanistan Pak shd be prepared for fallout and we must ensure greater security for our tribal areas especially esp protection of our ppl.
— Shireen Mazari (@ShireenMazari1) November 23, 2018
जियो न्यूज का कहना है कि हमलावर दूतावास में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि 3 हमलावरों को मारने के बाद उनकी सुइसाइड जैकेट भी रिकवर कर ली गई है। एसएसपी पीर मोहम्मद शाह की अगुवाई में पुलिस की टीम दूतावास में दाखिल हुई और क्लीयरेंस की कार्रवाई की। इस हमले में 2 के घायल होने की भी खबर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दूतावास के पास धमाका भी हुआ था।