मुंबई पुलिस सहित राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी ने ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

0

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने बुधवार (21 नवंबर) को पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद के जन्‍मदिवस ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर देशवासियों को शुभामनाएं दी। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने भी देशवासियों को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मुबारक मौके मिलाद-उन-नबी की बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने पैगम्बर मोहम्मद की नेक शिक्षा का अनुसरण करने तथा शांति एवं सौहार्द की कामना की। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शुभकामनाएं। हम पैगम्बर मोहम्मद की नेक शिक्षा को याद करते हैं और चहुंओर सौहार्द, भाईचारा और शांति की कामना करते हैं।’’

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को अपने संदेश में कहा था, ‘‘पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब के जन्‍मदिवस ईद-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं।’’

उपराष्ट्रपति नायडू ने बुधवार को ट्वीटर पर अपने बधाई संदेश में कहा ‘‘ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’’ नायडू ने कहा, ‘‘पैगम्बर मोहम्मद के जन्मोत्सव के रूप में मनाये जाने वाले पवित्र पर्व मिलादुन्नबी के अवसर पर अपने सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई।’’ उन्होंने कहा पैगम्बर मोहम्मद ने दुनिया को करुणा और विश्वबंधुत्व का सही मार्ग दिखाया था। नायडू ने अपने संदेश में देशवासियों से इस मार्ग के अनुकरण का आह्वान किया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ‘‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के खुशी के मौके पर, देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’’

इन नेताओं के अलावा मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।’’

Previous articleमनीष सिसोदिया बोले- केजरीवाल की हत्या करना चाहती है बीजेपी
Next articleVIDEO: AAP विधायक सोमनाथ भारती ने सुदर्शन न्यूज़ चैनल की महिला एंकर को कहा अपशब्द, बोले- धंधे पर बैठ जाओ