तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में निजी ट्रेनी विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

0

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बुधवार (21 नवंबर) को एक निजी ट्रेनी विमान क्रैश हो गया है। हांलाकी, इस हादसे में विमान का पायलट सुरक्षित है।

फोटो: ANI

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, विमान क्रैश का ये हादसा रंगारेड्डी जिले के शंकरपल्ली मंडल के मोकिला गांव के पास हुआ है। हांलाकी, इस हादसे में विमान का पायलट सुरक्षित है।

फिलहाल, विमान क्रैश होने के पीछे के कारणों के बारे में अभी पता नहीं लगा है। मौके पर राहतकर्मी पहुंच चुके हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ।

Previous articleमध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: हेमा मालिनी की सभा में ‘बिजली हुई गुल’, मोबाइल की रोशनी में पढ़ना पढ़ा भाषण
Next articleFIR filed against AAP MLA Somnath Bharti after he asks Sudarshan TV’s anchor to opt for prostitution as alternative career option