जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक जारी एनकाउंटर के बीच दक्षिण कश्मीर में हुर्रियत नेता हफीजुल्लाह मीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
प्रतिकात्मक फोटोमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अचाबल क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुर्रियत नेता हफीजुल्लाह मीर को अज्ञात लोगों ने गोली मारी। गोली लगने के बाद हफीजुल्लाह मीर को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल, नेता की हत्या किस वजह से की गई है इसका पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मीर अनंतनाग में तहरीक-ए-हुर्रियत के जिलाध्यक्ष थे।
फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, साथ ही अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि पिछले दिनों आतंकियों ने सेना की कार्रवाई से घबराकर जनता और जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं।