बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे अबराम खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें इस वीडियो में अबराम खान फोटोग्राफर्स पर चिल्लाते हुए नजर आ रहें है।
दरअसल, हाल ही में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन ने अपना 7वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। बच्चन परिवार द्वारा आराध्या के जन्मदिन पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। इस मौके पर बॉलीवुड के स्टार किड्स अपने बच्चों के साथ शामिल हुए। पार्टी में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम ने भी शिरकत की थी।
लेकिन इस पार्टी के बाद घर लौटते वक्त अबराम खान ने फोटोग्राफर पर चिल्लाते हुए नजर आए। बता दें कि अक्सर अबराम खान पापा शाहरुख खान के साथ ही नजर आते हैं और वह पापा के साथ ही मीडिया के सामने आते हैं। लेकिन अराध्या की जन्मदिन पार्टी में शाहरुख बिजी शेड्यूल की वजह से नहीं पहुंच पाए थे।
वहीं, इस पार्टी के बाद घर लौटते वक्त अबराम खान जब गाड़ी में बैठ रहे थे तो मीडिया फोटोग्राफर्स उनकी फोटो लेने लगे। इतने सारे लोगों को देखकर अबराम खान थोड़ा असहज हो गए और फोटोग्राफर्स पर चिल्लाते हुए कहते हैं नो…पिक्चर्स। इतना ही नहीं वीडियो में अबराम तस्वीरें लेने से परेशान होकर रोते हुए भी नजर आ रहे हैं।
अबराम के अलावा शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार, ईशा देओल, फराह खान कुंद्रा समेत कई बॉलीवुड हस्तियां इस पार्टी समारोह में शामिल हुए।
देखिए वीडियो
अमिताभ बच्चन ने अबराम के साथ की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और बताया कि कैसे वो बिग बी को शाहरुख खान का पापा समझते हैं। अमिताभ के मुताबिक, इस पार्टी में अबराम दादा यानी बिग बी से खफा हो गए, ऐसा इसलिए क्योंकि अमिताभ बच्चन उनके साथ मन्नत (शाहरुख के घर) में नहीं रहते।
जी हां, अबराम के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘…और कुछ ऐसा है शाहरुख का सबसे छोटा अबराम… जिसे बिना किसी शक के ऐसा लगता है कि मैं उसके पिता शाहरूख का पिता हूं… और अबराम को इस बात पर भी हैरानी होती है कि शाहरुख के पिता उनके साथ क्यों नहीं रहते।’
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘वीर-जारा’ में शाहरुख के पिता की भूमिका निभाई थी जिसे काफी पसंद किया गया था। शायद तभी से अबराम को ऐसा लगने लगा हो कि अमिताभ उसके पिता शाहरुख के पिता हैं।