नोएडाः डिवाइडर से टकराई बच्चों से भरी एपीजे स्कूल की बस, ड्राइवर और कंडक्टर की हालत गंभीर

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के रजनीगंधा चौक पर शनिवार (17 नवम्बर) की सुबह बच्चों से भरी एपीजे स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई जिसमें 12 बच्चे घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब आठ बजे एपीजे स्कूल की बस नोएडा के रजनीगंधा चौक से गुजर रही थी और असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के वक्त स्कूल बस में करीब 30 बच्चे सवार थे, स्कूल बस बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी।

टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि अंडर पास पर भारी मात्रा में बालू रेत पड़ी हुई थी जिसकी वजह से हादसा हुआ है।

हादसे में घायल हुए सभी बच्चों को पास के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में स्कूल बस का चालक और परिचालक भी घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर और कंडक्टर की हालत गंभीर है।

Previous articleजम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण के लिए मतदान शुरू
Next articleMala Lakhani’s sisters share heartfelt stories as murdered Delhi designer is cremated