चेक बाउंस मामले में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बढ़ी मुश्किलें, जारी हो सकता है गिरफ्तारी वारंट

0

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती है, क्योंकि बुधवार(14 नवंबर) को कोलकाता की एक अदालत ने मोहम्मद शमी को 15 जनवरी तक पेश होने के आदेश दिए हैं। अदालत ने शमी को उनकी पत्नी द्वारा दायर किए गए चेक बाउंस मामले में यह आदेश दिए हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर शमी ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनके खिलाफ वारंट भी जारी हो सकता है। शमी की पत्नी हसीन जहां ने खिलाड़ी के ऊपर ‘द नेगोशिएबल इस्ट्रूमेंट एक्ट’ के तहत केस दर्ज कराया जिसके तहत उनका आरोप है कि शमी ने उनको मासिक खर्च के लिए दिए गए चेक का भुगतान रोक दिया था। शमी की पत्नी ने उनके ऊपर विवाहेतर संबंध रखने, घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं।

शमी के वकील एसके सलीम रहमान ने आईएएनएस से कहा, शमी को कोलकाता की मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में पेश होने को कहा गया है। अदालत ने कहा है कि शमी को या तो खुद पेश होना होगा या उनके वकील शमी की तरफ से हाजिर हो सकते हैं। शमी ने अपनी तरफ से वकील को भेजने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, अदालत ने हालांकि कहा कि शमी को 15 जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई में हाजिर होना होगा। अदालत ने साथ ही कहा कि अगर शमी हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ वारंट भी जारी हो सकता है। हम अदालत के आदेश को चुनौती देंगे और इसे बदलने की मांग करेंगे।

रहमान के मुताबिक शमी को पत्नी का खर्च वहन न कर पाने के केस में भी समन जारी किया गया है। शमी और उनकी पत्नी विवाद के बाद अलग रह रहे हैं ऐसे में शमी को अपनी पत्नी को खर्च के लिए एक तय राशि देनी होती है। वकील ने कहा, जहान ने इससे पहले भी घरेलू हिंसा एक्ट के अंतर्गत खर्च मांगा था लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया। अब उन्होंने सीआरपीसी 125 के तहत एक और अपील दायर की है।

Previous articleGirl killed, many injured after SUV rams into multiple vehicles in Delhi
Next articleशाहिद अफरीदी बोले- ‘पाकिस्तान खुद के चार प्रांत नहीं संभाल सकता, कश्मीर क्या लेगा’, बाद में भारतीय मीडिया पर फोड़ा ठीकरा