कर्नाटक में लोकसभा की तीन और विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को चार सीटों पर सफलता मिली है, जबकि बीजेपी को मात्र एक सीट से ही संतोष करना पड़ा। इस चुनाव में गठबंधन ने बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए करीब डेढ़ दशक तक उसका गढ़ रही बेल्लारी सीट को उससे छीन लिया। कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन की झोली में बेल्लारी और मांड्या लोकसभा सीट के अलावा विधानसभा की जमखंडी और रामनगरम सीटें आई हैं। जबकि बीजेपी मात्र शिमोगा लोकसभा सीट पर जीत दर्द की है।
गठबंधन की ओर से कांग्रेस के यू. एस. उगरप्पा ने बीजेपी की मजबूत पकड़ वाली सीट बेल्लारी में बीजेपी के जे. शांता को करीब 2 लाख से अधिक वोटों से हराकर गठबंधन के लिए बड़ी जीत दर्ज की। खनिज पदार्थों से परिपूर्ण इस क्षेत्र पर बीजेपी की लगभग दो दशक की पकड़ का कांग्रेस ने अंत कर दिया। वहीं, जद (एस) के एल. शिवराम ने मांड्या लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सिद्दारामैया को 3 लाख से अधिक वोटों से हराया। हालांकि बीजेपी अपने गढ़ शिमोगा में अपनी जीत का सिलसिला कायम रखा है।
बीजेपी के राज्य अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येद्दियुरप्पा के पुत्र बी. वाई. राघवेंद्र ने 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से यहां जीत दर्ज की है। दो विधानसभा सीटों में कांग्रेस उम्मीदवार आनंद न्यामगौड़ा ने जमखंडी में करीब 40 हजार वोटों के अतंर से बीजेपी के श्रीकांत कुलकर्णी को हराया, जबकि रामनगरम में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी ने बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रशेखर को 1 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया।
देखिए, सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
ये उपचुनाव अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के लिए बड़ा झटका हैं। सोशल मीडिया पर मंगलवार सुबह से ही कर्नाटक उपचुनाव को लेकर जोरदार चर्चा हो रही है, जो अभी भी जारी। देखिए, कुछ चुनिंदा ट्वीट्स:-
कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस-जेडीएस ने 5 में 4 सीटें लगभग जीती। बीजेपी को 2019 से पहले बड़ा झटका। बैल्लारी, श्रीरामलु का गढ़ भी हाथ से निकला
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) November 6, 2018
कर्नाटक चुनाव ,विजयी गठबंधन कांग्रेस और जे डी एस को बहुत बहुत बधाई बाकी ज्ञानी विश्लेषण तो भाजपा के माननीय सदस्य दे ही देंगे
— Juhie Singh (@juhiesingh) November 6, 2018
कर्नाटक तो बस झाँकी है अभी पूरा देश बाकी है कर्नाटक उपचुनाव में विजयी प्रत्याशियों को बधाई
— Vinod Kumar Dixit (@VinodKumarDix10) November 6, 2018
कर्नाटक में राहुल-कुमारास्वामी की जोड़ी का कमाल – #KarnatakaBypolls में CONG-JDS ने BJP को 4-1 से करारी मात दे दी। शिमोगा लोकसभा सीट बचाकर भाजपा ने अपनी लाज रखी। चौंकाने वाली बात ये कि बीजेपी का मजबूत किला मानी जाने वाली बेल्लारी और जामखंडी सीटें भी पार्टी के हाथ से निकल गईं। pic.twitter.com/BMlrl8IyeV
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) November 6, 2018
कर्नाटक को पता है
चोकीदार ही चोर है
?????#KarnatakaBypolls— वैशाली पाटील (@Vaishaly_patil) November 6, 2018
कर्नाटक चुनाव में कोंग्रेस की जीत पे सभी को बधाई लगता है दिवाली की सफ़ाई देश में शुरू हो गयी है।
— Abhishek Mishra (@meamabhishek) November 6, 2018
#KarnatakaBypolls कर्नाटक की जनता के तरफ़ से दीवाली का तोहफा……..#KarnatakaBypolls pic.twitter.com/Itav0S19rf
— Tabish reza (@Tabishreza1) November 6, 2018
"कर्नाटक उपचुनाव"
5 सीटों में से चार सीटों पर कांग्रेस गठबंधन की जीत से दु:खी पत्रकार ?️?️#KarnatakRejectsBJP ??? pic.twitter.com/r0RcbTdKDQ
— Diwakar#RG (@PainoliD) November 6, 2018