सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, फैजाबाद का नाम बदलकर ‘अयोध्या’ किया

0

यूपी स्थित संगम नगरी इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के बाद राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। फैजाबाद अब अयोध्या के नाम से जानी जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (6 नवम्बर) को यह महत्वपूर्ण फैसला किया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में आज यानी मंगलवार (6 नवम्बर) को अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव मनाया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की साक्षी दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जंग सूक हैं।

इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि आज से इस जनपद (फैजाबाद) को अयोध्या के नाम से जाना जाएगा। अयोध्या हमारी आन-बान-शान की प्रतीक है। अयोध्या की पहचान श्री राम से है। पीएम ने कुछ दिनों पहले ही अयोध्या और जनकपुर के संबंधों को इनके बीच बस चलाकर नई ऊंचाइयां दी। पीएम ने चार सालों के शासन में रामराज्य की अवधारणा को साबित किया है। उन्होंने गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले यूपी सरकार ने प्रतिष्ठित रेलवे स्टेशन मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर ‘पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन’ रखा था।

Previous articleAdityanath’s new achievement on governance, renames Faizabad to Ayodhya
Next articleकर्नाटक उपचुनाव में BJP की करारी हार पर सोशल मीडिया यूजर्स का तंज- “लगता है देश में दिवाली की सफाई शुरू हो गई है”