देश की राजधानी दिल्ली के वजीराबाद में यमुना नदी पर नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज का रविवार (4 नवंबर) को उद्घाटन तनावपूर्ण माहौल में हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर पूर्व दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को आमंत्रित नहीं किया गया, लेकिन इसके बावजूद मनोज तिवारी कार्यक्रम में पहुंचे। सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंचे मनोज तिवारी की आप समर्थकों के साथ जमकर हाथापाई और धक्का-मुक्की भी हुई। इस हाथापाई और धक्का-मुक्की का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस प्रकरण में एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें आम आदमी पार्टी(आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को स्टेज से नीचे धक्का देते हुए दिख रहे हैं। मनोज तिवारी ने सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से पहले अपने साथ आप के कार्यकर्ताओं द्वारा बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ‘आप’ के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ गाली-गलौच और धक्का मुक्की की।
मनोज तिवारी के इस बयान के बाद ‘आप’ ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा था कि बदसलूकी और धक्का मुक्की ‘आप’ के कार्यकर्ताओं ने नहीं बल्कि बीजेपी के लोगों ने किया है। वहीं, उद्घाटन समारोह में मनोज तिवारी को धक्का देने के आरोपों पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने सफाई भी पेश की है। उन्होंने आरोपों का खंडन किया है।
#WATCH Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan seen pushing Delhi BJP Chief Manoj Tiwari during the inauguration of Delhi's Signature Bridge (Source: BJP Delhi Chief Manoj Tiwari's office) pic.twitter.com/Vl2CtDqeBX
— ANI (@ANI) November 4, 2018
अमानतुल्लाह खान ने कहा, जब वह (मनोज तिवारी) स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो मैने उन्हें रोकने की कोशिश की। मैने उन्हें कोई धक्का नहीं दिया। जिस ढंग से वह एक्शन में थे, अगर वह मंच पर चढ़ने में सफल हो जाते तो वह मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से बदसलूकी या हमला कर सकते थे।
अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आमंत्रित नहीं थे, फिर फिर वह समर्थकों के साथ आए। वह हमारे पोस्टर्स और होर्डिंग्स फाड़ रहे थे। काला झंडा दिखाने के साथ हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे थे। जब अरविंद केजरीवाल मंच पर आए तो वे भी मंच के नजदीक आ गए, मगर पुलिस ने रोका नहीं।
When he (Manoj Tiwari) was trying to climb the stage I stopped him, I didn't push him. It was obvious from his actions that if he was successful in climbing the stage he would have misbehaved or attacked CM and Deputy CM: Amanatullah Khan, AAP pic.twitter.com/knPWOtinAq
— ANI (@ANI) November 5, 2018
वहीं मनोज तिवारी ने कहा आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने मुझे धक्का दिया। यह पूरी घटना दिल्ली के सीएम की मौजूदगी में घटी। मैं इस घटना को लेकर FIR दर्ज कराने जा रहा हूं। खान की जमानत तुरंत रद्द होनी चाहिए।
Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan pushed me (during the inauguration of Delhi's Signature Bridge), the whole incident took place in the presence of Delhi CM. I am going to file an FIR over the incident. Khan's bail should be cancelled immediately: BJP Delhi Chief Manoj Tiwari pic.twitter.com/nNs7NC8Fy7
— ANI (@ANI) November 4, 2018
#WATCH BJP Delhi Chief Manoj Tiwari, his supporters and AAP supporters enter into a scuffle at the inauguration of the Signature Bridge in Delhi; Police present at the spot pic.twitter.com/NhvqxudDTT
— ANI (@ANI) November 4, 2018