सिविल सोसाइटी के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने टीवी चैनलों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को प्रतिबंध करने की मांग की है। बता दें कि शुक्रवार की रात को संबित पात्रा ने इंडिया टुडे के शो में डिबेट के दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। साथ ही बीजेपी नेता ने कांग्रेस प्रवक्ता को राहुल गांधी के कुत्ते के रूप में संबोधित किया था।
फाइल फोटो: @sambitswarajअंग्रेजी समाचार चैनल इंडिया टुडे पर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा शामिल हुए थे। राफले सौदे पर हुए नए खुलासे पर चर्चा के दौरान संबित पात्रा ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए सरकार के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के दौरान संबित पात्रा ने राहुल गांधी के कुत्ते के नाम का जिक्र करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, श्री पिडी (राहुल गांधी के कुत्ते का नाम) आप इस तरह चिल्लाओ नहीं।
पात्रा के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेरा ने ट्वीट कर लिखा था, जब उनके पास कोई जवाब नहीं होता है तो वे धमकी देते हैं, अपशब्द का सहारा लेकर थियेट्रिकल्स करते है।
#RamMandirRumble #RafaleDogfight
BJP has been hoodwinking the people of India: Congress spokesperson @Pawankhera#NewsToday LIVE at https://t.co/4fqxBVUizL pic.twitter.com/z3RtKOTRR2— IndiaToday (@IndiaToday) November 2, 2018
संबित पात्रा के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर अलोचना हो रहीं है। वहीं, संबित पात्रा के साथ-साथ राजदीप सरदेसाई भी यूजर्स के निशाने पर आ गए। ट्विटर पर एक यूजर को जवाब देते हुए, राजदीप सरदेसाई ने माफी भी मांगी। सरदेसाई ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं आपसे माफी मांगता हू और मेरे शो के सभी दर्शकों को भाषा के स्तर के लिए क्षमा चाहता हूं।
राजदीप सरदेसाई के मांफी मांगने के बाद भी सोशल मीडिया यूजर्स व सिविल सोसाइटी के सदस्यों और कार्यकर्ताओं नहीं माने। उन्होंने सोशल मीडिया के जरीए टीवी चैनलों से मांग की कि ‘आपत्तिजनक व्यवहार’ को लेकर टीवी शो में संबित पात्रा पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Avoiding to invite compulsive, habitual abusers like Patra or Swamy is not equivalent to a 'ban' on free speech. It protects the free speech and safety of the other guests on the panel. Said so re Swamy's repeated sexist abuse of me on TV, say so re Patra's communal & other abuse
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) November 3, 2018
It's not a question of losing control over the debate @sardesairajdeep. Patra is regularly shouting, abusing, preventing others from speaking. His only agenda is to create hatred against Muslims & religious polarisation. No doubt, that's his brief. Why call such thuggish louts? https://t.co/7ZGrlBrHkf
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) November 3, 2018
I don't see why everyone is surprised at Sambit Patra calling Congress spok names. Patra regularly calls Muslims "katmulla", "Mullah ji", etc. Why is that normal?
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) November 2, 2018
They call us dogs. But they are snakes. We are man’s best friend. But they are deadly poisonous. #SambitPatra, this is for you.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) November 3, 2018
Sambit Patra should just be banned! Irrespective of the form of media. TV, print, radio, internet, social media. Anything and everything. Just bloody ban him!
— Raunak Narayanan (@The_MalBori) November 3, 2018
Perfectly said. The news channels must issue guidelines for the participants. And, yes, waiting for Rajdeep to ban Sambit Patra from the channel. https://t.co/QnMWcrTDAP
— Mimi V. (@MV14842498) November 3, 2018
Sambit Patra like spokespersons should ban by all channels, it's humble demand of our social mentality persons.
— sharma rk (@rajendr78437639) November 3, 2018