वीरभद्र सिंह मामले को लेकर CBI पहुंची सुप्रीम कोर्ट

0

कथित भ्रष्टाचार के मामले में घिरे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।

भ्रष्टाचार मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से पूछताछ करने से रोकने के राज्य के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि वह दशहरा की छुट्टियों के बाद पहले दिन जांच एजेंसी की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगी।

न्यायालय ने यह बात गुरुवार सुबह अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पी.एस. पतवालिया द्वारा अदालत के समक्ष मामला रखने पर कही।

Previous articleउत्तर प्रदेश: आतंकी घटनाओं को लेकर रेलवे ने जारी किया अलर्ट
Next articleअतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में पूर्व दूरसंचार सचिव बरी