कांग्रेस नेता व लोकसभा सांसद शशि थरूर ने रविवार (28 अक्टूबर) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक अनाम सदस्य को उद्धृत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना शिवलिंग पर बैठे बिच्छू से कर दी। थरूर की इस टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सख्त एतराज जताया और इस मुद्दे पर विवाद बढ़ता देख सांसद ने स्पष्टीकरण दिया है।
FILE PHOTO: BCCLसंघ के एक सदस्य द्वारा 2012 में एक पत्रकार को कही गई बात को उद्धृत करते हुए बेंगलुरू साहित्य उत्सव में रविवार को शशि थरूर ने कहा, “मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं। जिसे आप हाथ से हटा नहीं सकते और चप्पल मार नहीं सकते।” साहित्य उत्सव में हिस्सा लेते हुए थरूर अपनी नवीनतम पुस्तक के संदर्भ में एक रूपक का जिक्र कर रहे थे।
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक थरूर ने अपने संबोधन में कहा, “संघ के एक सदस्य ने ‘द कारावान’ के पत्रकार विनोद जोस से एक अनोखा रूपक कही थी। उसने मोदी को कमतर करने के लिए अपनी अक्षमता पर निराशा जाहिर की थी।” थरूर ने ‘बेंगलुरु लिटरेचर फेस्ट’ में RSS के एक अज्ञात सूत्र का हवाला देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शिवलिंग पर बैठे हुए बिच्छू की तरह हैं, जिसे न तो हाथ से हटाया जा सकता है और न चप्पल से मारा जा सकता है।”
#WATCH Shashi Tharoor in Bengaluru, says, "There's an extraordinarily striking metaphor expressed by an unnamed RSS source to a journalist, that, "Modi is like a scorpion sitting on a Shivling, you can't remove him with your hand & you cannot hit it with a chappal either."(27.10) pic.twitter.com/E6At7WrCG5
— ANI (@ANI) October 28, 2018
थरूर ने कहा कि आरएसएस के एक अज्ञात सूत्र ने एक पत्रकार से बातचीत में ये बात कही थी। थरूर वहां अपनी नई किताब ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ के बारे में बात कर रहे थे। थरूर के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है।
केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने थरूर की टिप्पणी की निंदा की है और कहा कि कांग्रेस सांसद ने भगवान शिव का अनादर किया है। रविशंकर प्रसाद ने सुनंदा पुष्कर हत्या केस की तरफ इशारा करते हुए थरूर को हत्या के मामले में आरोपी बताया तो थरूर भड़क उठे।
प्रसाद ने एक ट्वीट में कहा, “एक हत्याकांड में आरोपी थरूर ने भगवान शिव का अनादर करने की कोशिश की है। खुद को शिवभक्त बताने वाले राहुल गांधी से मैं जवाब चाहता हूं। राहुल गांधी को सभी हिंदू से माफी मांगना चाहिए।”
Shashi Tharoor who is accused in a murder case has attempted to disrespect Lord Shiva.
I seek a reply from Rahul Gandhi who claims himself to be a Bhakt of Lord Shiva on this horrific denunciation of Hindu gods by a Congress MP.
Rahul Gandhi must apologize to all Hindus. pic.twitter.com/QeShJoCHDZ
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 28, 2018
प्रसाद की बातों का जवाब देते हुए थरूर ने कहा कि संघ के एक सदस्य को उद्धृत करते हुए मोदी के बारे में मेरी टिप्पणी पिछले छह साल से ही सार्वजनिक है। थरूर ने ट्वीट में कहा, “यह टिप्पणी पिछले छह साल से सार्वजनिक है। प्रसाद छह साल पुरानी टिप्पणी को मुद्दा बना रहे हैं।”
And while you’re about it, could you explain where the alleged insult lies? I worship a Shivling at home & carry a miniature Shivling in my pocket daily. Insulting Lord Shiva is unthinkable for me. But exploiting him for petty politics is apparently OK for you. https://t.co/pOkLonGdiw
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 28, 2018