संजय मिश्रा को तीन महीने के लिए प्रवर्तन निदेशालय का अंतरिम निदेशक बनाया गया

0

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज के अधिकारी संजय मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अंतरिम निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है। उन्हें कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा तीन माह के लिए नियुक्त किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वह इस पद पर तब तक भी रह सकते हैं जब तक कोई नियमित पदाधिकारी नियुक्त नहीं हो जाता।आयकर कैडर के 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी मिश्रा, करनाल सिंह का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल रविवार को समाप्त हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय मिश्रा को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का करीबी माना जाता है। संजय मिश्रा कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। इनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़ा नेशनल हेराल्ड का केस भी शामिल है। इसके अलावा वह बीएसपी चीफ मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच भी कर चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, मिश्रा एनडीटीवी द्वारा कर चोरी के आरोपों की भी जांच कर रहे हैं। इससे पहले मिश्रा ने अहमदाबाद में भी सेवा दी है और गृह मंत्रालय और प्रवर्तन निदेशालय में कार्य किया है।

Previous articleदो दिवसीय जापान दौरे के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Next articleभीमा कोरेगांव हिंसा: फरीदाबाद से मानवाधिकार कार्यकता सुधा भारद्वाज गिरफ्तार, पुणे पुलिस ने की गिरफ्तारी