सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सबसे तेज 10 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली

0

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में जारी दूसरे वनडे मैच में कोहली ने अपने करियर की 205वीं पारी के दौरान इस उपलब्धि को हासिल किया।

फोटो: @BCCI

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने भारत के सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की। सचिन ने 266 मैचों में 10,000 रन पूरे किए थे, वहीं कोहली ने 213 मैचों में यह उपलब्धि अपने नाम की है।

पारियों के लिहाज से भी कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा है। कोहली ने 205वीं पारी में 10,000 रन पूरे किए हैं, वहीं सचिन ने 259 पारियों में यह कारनामा किया था। इस तरह कोहली ने सचिन से 54 पारियां कम खेलते हुए इस शिखर को छुआ है।

कोहली भारत को पांचवें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा करने वाले वह 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों में सचिन (18426) और कोहली के अलावा, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889) और महेंद्र सिंह धोनी के नाम शामिल हैं।

केवल यहीं नहीं, कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस क्रम में भी उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 1573 रन बनाए हैं जबकि कोहली का आंकड़ा (विशाखापट्टनम में जारी वनडे मैच के रनों को लेते हुए) 1600 के पार पहुंच गया है।

Previous articleCBI Director Alok Verma's midnight sacking and Rafale connection
Next articleVarun Gandhi's stunning revelation, says he was asked by PMO 'why are you increasing our troubles?'