हरियाणा: घर से अपहरण कर 16 वर्षीय युवती का दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0

हरियाणा में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व रेप की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है।

हरियाणा में जींद शहर थाना के अंतर्गत आने वाले इलाके से एक किशोरी को घर से अपहरण कर उसके साथ कथित दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला थाना पुलिस ने पीडिता की मां की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

शहर थाना के अंतर्गत आने वाले इलाके की एक महिला ने पुलिस से शिकायत की कि गत 16 अक्टूबर की मध्यरात्रि उसकी 16 वर्षीय बेटी घर से गायब हो गई। तलाशने पर उसकी बेटी कुलदीप के साथ प्लाट में पाई गई। परिजनों को आता देखकर कुलदीप वहां से फरार हो गया।

पीड़िता ने परिजनों को बताया कि रात को कुलदीप घर में घुस आया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देता हुआ उसका अपहरण कर खाली प्लाट में ले गया। वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला थाना पुलिस ने पीडिता का सामान्य अस्पताल में मैडिकल परीक्षण करवाया है।

Previous articleSushant Singh Rajput denies sexually harassing co-star Sanjana Sanghi
Next article#MeToo: सिंगर श्वेता पंडित के आरोपों पर अनु मलिक ने तोड़ी चुप्पी