दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात में पिस्टल लहराने वाले आशीष पांडेय ने पटियाला हाउस कोर्ट में किया सरेंडर, वीडियो जारी कर दी सफाई

0

राजधानी दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात में शनिवार रात पिस्टल लहराने वाले बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सांसद के बेटे आशीष पांडेय ने गुरुवार(18 अक्टूबर) को पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

वहीं, आशीष ने कोर्ट में सरेंडर करने से पहले अपना एक विडियो जारी कर इस पूरे विवाद पर सफाई दी और कहा कि उनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। आशीष पांडे ने बयान जारी कर कहा, ‘मेरे पास लाइसेंसी पिस्टल है। यह मेरे पास 20 सालों से है, लेकिन मैंने किसी के साथ कोई अभद्रता आज तक नहीं की। मैं कोर्ट में सरेंडर करूंगा, लेकिन मेरी लोगों से अपील है कि पहले सीसीटीवी फुटेज देख लें, उसके बाद किसी निर्णय पर पहुंचें।’

आशीष ने कहा मुझे फंसाया जा रहा है। मीडिया में सच नहीं बताया जा रहा है। साथ ही उसने कहा कि घटना वाली रात का CCTV फुटेज की जांच की जाएं। क्या सच है सबको पता होना चाहिए।

बता दें कि आशीष पांडे की तलाश में दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस जुटी हुई थी। बुधवार को आशीष की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की थी। आशीष के खिलाफ एक अदालत ने गैर-जमानती वॉरंट भी जारी किया था।

हायात होटल में पिस्टल लहराने वाले पूर्व BSP सांसद के बेटे आशीष पांडेय ने जारी किया अपना वीडियो

दिल्ली के 5 सितारा होटल हायात में पिस्टल लहराने वाले पूर्व BSP सांसद के बेटे आशीष पांडेय ने जारी किया अपना वीडियो, अपने आरोपों पर दी यह सफाई

Posted by जनता का रिपोर्टर on Wednesday, 17 October 2018

आरोप है कि आरोपी आशीष लेडीज टॉयलेट में घुस गया था, नशे में धुत आरोपी का जब एक लड़की ने विरोध किया तो उससे बहस करने लगा। इतना ही नहीं उसके बाद आरोपी बाहर निकलकर पिस्टल निकाल ली और फिर लड़की से बदसलूकी कर उसके बॉयफ्रेंड को धमकाते हुए निकल गया। घटना से जुटा एक वीडियो भी सामने आया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

वायरल वीडियो में आशीष अपनी SUV से पिस्तौल निकालते और फिर होटल गेट पर मौजूद कपल की ओर बढ़ता दिख रहा है। वह इसके बाद कपल के साथ गाली-गलौच करने लगता है। आरोपी ने जाते-जाते भी मैनेजर को अगले दिन देख लेने की धमकी दी। यही नहीं, SUV कार में उसके साथ कई अन्य लड़कियां भी मौजूद थीं, जो वीडियो शूट करते हुए कपल को गालियां देती दिख रही हैं।

करीब दो मिनट तक आरोपी और उसके साथ मौजूद युवती कपल को धमकाते रहते हैं। होटल मैनेजर के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, ये वीडियो 13 अक्टूबर की देर रात का है।

दिल्ली के 5 सितारा होटल हयात में पूर्व BSP सांसद के बेटे ने मचाया उत्पात

दिल्ली के 5 सितारा होटल हयात में पूर्व BSP सांसद के बेटे ने मचाया उत्पात, लेडीज टॉयलेट में घुसने से रोका तो कपल पर तानी पिस्टल

Posted by जनता का रिपोर्टर on Tuesday, 16 October 2018

Previous articleAshish Pandey, wanted for brandishing pistol at Delhi's 5-star hotel, surrenders at Delhi's Patiala House Court
Next articleसबरीमला मंदिर को लेकर भारतीय शख्स ने महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, सऊदी अरब में नौकरी से धोना पड़ा हाथ