मध्य प्रदेश के थांदला के पास गुरुवार(18 अक्टूबर) को ट्रक के साथ टक्कर में दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के दो डिब्बे बेपटरी हो गये, वहीं ट्रक के भी परखच्चे उड़ गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि राजधानी से टक्कर के बाद ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई है। हालांकि, किसी यात्री के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
समातार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय के मीडिया और कॉरपोरेट संचार निदेशक राजेश दत्त बाजपेई ने आईएएनएस को बताया कि यह घटना गुरुवार को सुबह लगभग 6.44 बजे उस समय हुई, जब एक ट्रक क्रॉसिंग गेट को तोड़ते हुए हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस के बी7 और बी8 डिब्बों से जा टकराया।
बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से क्रॉसिंग गेट को तोड़ते हुए ट्रक, टेन से जाकर टकरा गया। घटना के बाद जीआरपी और रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई है।
देखिए वीडियो
एमपी के झाबुआ जिले से गुजरने वाले दिल्ली – मुंबई रेल्वे ट्रेक पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12431 मे रेल्वे क्रासिंग मे घुसा ट्रक .. ट्रक के उडे परखच्चे .. चालक की मोत @abpnewshindi @Anurag_Dwary @ChouhanShivraj @anandrai177 @SINGH_SANDEEP_ @ManojSharmaBpl @PiyushGoyalOffc pic.twitter.com/0QNZ3jx3eT
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) October 18, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी रेलवे ने जानकारी दी है इस टक्कर से जो डिब्बे प्रभावित हुए हैं, उनमें सवार यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया है और प्रभावित कोच को घटनस्थल पर छोड़ राजधानी एक्सप्रेस 12431 को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है। जितनी जल्दी हो सके साइट पर लाइनों को शुरू करने के लिए काम चालू है।