नोएडा: 10वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से एक छात्रा को अगवा कर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

प्रतिकात्मक फोटो

यहां एक युवक ने पहले तो 10वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वहीं, इस संबंध में पीडि़ता के परिजनों ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई और तुरंत जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि 10वीं कक्षा की एक छात्रा को वहीं के रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र रोशन ने अगवा कर लिया था। उन्होंने बताया कि रोशन उसे नोएडा से बिहार ले गया और वहां उसने युवती के साथ बलात्कार किया।

साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहें अत्याचार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।

Previous articleMeToo fallout: Yash Raj Films sacks top executive after anonymous actress alleges sexual harassment
Next articleकांग्रेस नेता का दावा, गोवा में बीजेपी को तोड़ना चाहते थे मनोहर पर्रिकर सरकार के मंत्री विश्वजीत राणे