अमित शाह से मुलाकात के बाद गोवा कांग्रेस के दो विधायकों ने दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल

0

गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार (16 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद 2 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले दोनों विधायक आज यानी मंगलवार को ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के विधायक दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक के साथ दिल्ली आए थे। जिसके बाद जानकारी के अनुसार, दोनों विधायक मंगलवार सुबह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे। आपको बता दें कि एम्स में इलाज करा रहे सीएम मनोहर पर्रिकर को अभी रविवार को ही गोवा लाया गया है।

कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करने वाले एक विधायक ने यह भी दावा किया है कि दूसरे कांग्रेस विधायक भी उनके संपर्क में हैं। अमित शाह से मुलाकात के बाद सुभाष शिरोडकर ने कहा कि हम आज (मंगलवार) बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों दो से तीन और विधायक हमारे साथ आ सकते हैं।

इससे पहले कांग्रेस के दो विधायक दयानंद सोप्ते और सुभाष शिरोडकर सोमवार की देर रात दिल्ली रवाना हुए थे। ऐसी अटकलें थीं कि सोप्ते और शिरोडकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था कि दोनों कांग्रेस के विधायक पार्टी से मंगलवार को इस्तीफा देने जा रहे हैं और वे बीजेपी में शामिल होंगे। आपको बता दें कि इस समय गोवा की 40 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 16 विधायक हैं।

ऐसे में अगर दोनों विधायक पार्टी से अलग होते हैं तो फिर यह संख्या घटकर 14 हो जाएगी। वहीं, बीजेपी के पास गोवा में 14 विधायक हैं।पर्रिकर सरकार को 23 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इनमें बीजेपी के 14, जीएफपी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायक हैं, जबकि तीन विधायक निर्दलीय भी हैं।

 

Previous articleराजस्थान की रहने वाली मॉडल का मुंबई में मर्डर, आरोपी 20 वर्षीय छात्र गिरफ्तार
Next articleहत्या के दो मामलों में दोषी पाए गए स्वयंभू संत रामपाल को उम्रकैद की सजा