मुंबई में टाइम्स नाउ के रिपोर्टर और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला, आंख में लगी गंभीर चोट

0

मुंबई में अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाउ में कार्यरत एक पत्रकार पर कथित तौर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला हुआ था। पत्रकार हरमन गोम्स के मुताबिक शनिवार देर रात लगभग 1:30 बजे गामदेवी पुलिस स्टेशन के पास 4 अज्ञात हमलावरों ने उस पर और उसके दोस्त पर हमला किया। हरमन ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर अपने ऊपर हुए हमलों की तस्वीर शेयर की है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पत्रकार और उसके दोस्त पर 4 अज्ञात बदमाशों ने मुंबई स्थित गामदेवी पुलिस स्टेशन के पास रात में करीब 1.30 बजे हमला किया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पत्रकार का आरोप है कि वे (बदमाश) हमारे घर के पास हमारा इंतजार कर रहे थे। वे मेरे दोस्त का फोन भी छीन कर ले गए।

पत्रकार ने कहा कि चार लोगों ने उसपर हमला किया था। उन्होंने कहा कि आप मेरी हालत देख सकते हैं। मुझे अपनी दाहिनी आंख पर छह टांके लगवाने पड़े। मैं बस इतना कह सकता हूं, ये लोग लंबे समय से मेरा इंतजार कर रहे थे। यह आखिरी मिनट में उत्तेजना का मामला नहीं था। वे हमले के लिए तैयार खड़े थे। उन्होंने मेरे दोस्त को भी मारा और उसका मोबाइल फोन ले लिया।

फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है। हमलावरों ने पत्रकार को इतनी बुरी तरह से पिटाई की है कि पत्रकार की दायीं आंख पूरी तरह से फूल गई है और आंख से देखने में दिक्कत हो रही है।

पीड़ित पत्रकार ने कहा कि यह एक नियोजित हमला था, जो उसके घर के पास हुआ था। हमले में पत्रकार को आंख के पास काफी चोट आई है। उसके आंख के नीचे बड़ा निशान बन गया है और चेहरे पर अन्य जगह भी चोट के निशान हैं। आपको बता दें कि भारत में पिछले कुछ साल में पत्रकारों पर हमले के काफी मामले सामने आए हैं।

Previous articleTimes Now reporter attacked in Mumbai, sustains serious injuries
Next articleOn return to India, MJ Akbar evades questions on MeToo allegations, says ‘there will be a statement later on’