बेंगलुरू की डिप्टी मेयर रमिला उमाशंकर का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सीएम ने जताया दुख

0

बेंगलुरू की नव नियुक्त डिप्टी मेयर रमिला उमाशंकर का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया। वह 44 वर्ष की थीं। उनके निधन के बाद हर शहर में हर तरफ शोक की लहर है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरू नगर निगम के अधिकारी एल.सुरेश ने बताया कि, रमिला उमाशंकर को रात 12.50 बजे अस्पताल में दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया। उनके परिवार में उनके पति, एक बेटा और बेटी है।

सत्तारूढ़ जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) से कावेरीपुरा से 28 सितंबर को वह निर्वाचित हुई थीं। सुरेश ने कहा, रमिला द्वारा सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनके पति उमाशंकर उन्हें अस्पताल ले गए थे।

बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने कार्यालयों, स्कूलों और नगर वार्डो में अवकाश का ऐलान किया। हालांकि, अस्पताल और बाजार खुले रहेंगे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी, पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एच.डी.देवगौड़ा और बेंगलुरू के मेयर गंगामबिके मल्लिकार्जुन ने रमिला के निधन पर शोक जताते हुए शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी।

Previous articleTCS के कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर महिलाओं को दी रेप और जान से मारने की धमकी, कंपनी ने नौकरी से निकाला
Next articleShould we really blame Congress for Mayawati’s decision to go solo in Madhya Pradesh?