भारत और वेस्टइंडीज के बीच के राजकोट में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम हमेशा के लिए रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा लिया। पृथ्वी शॉ मुंबई के रहने वाले है।
पृथ्वी शॉ ने अपने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ा और इसी के साथ डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन चुके हैं। पृथ्वी ने 15 चौकों के साथ केवल 99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। शॉ ने केवल 18 साल 329 दिन की उम्र में यह करिशमाई उपलब्धि हासिल की। इसके बाद भारत के लिए टेस्ट शतक बनाने वाले वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए।
पृथ्वी ने सबसे कम उम्र में पहली सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन चुके हैं। इससे पहले 1990 में सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली सेंचुरी जड़ी थी, उस वक्त उनकी उम्र 17 साल 112 दिन थी। 18 साल 329 दिन के पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली सेन्चुरी जड़कर दूसरे सबसे युवा भारतीय क्रिकटर बन चुके हैं।
पृथ्वी शॉ के शतक जड़ने के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी खड़े होकर तालियां बजाकर शाबाशी दी, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। ट्विटर पर भी पृथ्वा शॉ ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें बधाई देने में लगे हुए है।
Prithvi Shaw completes a century on his Test debut with a strike rate of 102.02! Becomes 2nd youngest India to score a Test 100 after Sachin Tendulkar. #PrithviShaw #INDvWI pic.twitter.com/W9gUTvOE4R
— Sudhakar (@Sudhakarkanchan) October 4, 2018