देश में ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है।
Image: ANIबिहार में शुक्रवार(28 सितंबर) की सुबह दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस के तीन कोच दरभंगा में एक रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी से उतर गए, खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डिब्बे उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकरी मौके पर पहुंच चुके हैं।
बताया जा रहा है कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय यह गाड़ी पूरी तरह से खाली थी। ऐसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यार्ड में शंटिंग के दौरान दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। डिब्बे पूरी तरह से खाली थे ऐसे में किसी को भी चोट नहीं आई है।
अचानक हुए इस हादसे से अफरातफरी मच गई। डिब्बों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश जारी है और रूट भी क्लियर किया जा रहा है। रेलवे के अनुसार, ‘दरभंगा जंक्शन के पास सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यह हादसा हुआ और तीन खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। इसके चलते यार्ड मूवमेंट जरूर प्रभावित हुआ।’
Three empty compartments of Darbhanga-Kolkata Express derailed near Darbhanga Junction Railway Station earlier today at 5.35 hours. No casualties have been reported. Yard movement affected: Indian Railways pic.twitter.com/T6LwH8luF4
— ANI (@ANI) September 28, 2018