नहीं थम रहा ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला, अब बिहार में दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे

0

देश में ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है।

Image: ANI

बिहार में शुक्रवार(28 सितंबर) की सुबह दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस के तीन कोच दरभंगा में एक रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी से उतर गए, खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डिब्बे उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकरी मौके पर पहुंच चुके हैं।

बताया जा रहा है कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय यह गाड़ी पूरी तरह से खाली थी। ऐसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यार्ड में शंटिंग के दौरान दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। डिब्बे पूरी तरह से खाली थे ऐसे में किसी को भी चोट नहीं आई है।

अचानक हुए इस हादसे से अफरातफरी मच गई। डिब्बों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश जारी है और रूट भी क्लियर किया जा रहा है। रेलवे के अनुसार, ‘दरभंगा जंक्शन के पास सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यह हादसा हुआ और तीन खाली डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। इसके चलते यार्ड मूवमेंट जरूर प्रभावित हुआ।’

Previous articleभीमा कोरेगांव केस: सुप्रीम कोर्ट ने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी में हस्तक्षेप करने से किया इनकार
Next articleVIDEO: नाना पाटेकर के बाद अब विवेक अग्निहोत्री पर तनुश्री दत्ता ने लगाया सनसनीखेज आरोप, बोलीं- ‘कहा था कपड़े उतार कर नाचो’